WIMBLEDON 2021 : जोकोविच और बेरेटेनी में फाइनल शो, वर्ल्ड नंबर वन की नजर 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर

269


WIMBLEDON 2021 : जोकोविच और बेरेटेनी में फाइनल शो, वर्ल्ड नंबर वन की नजर 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर

हाइलाइट्स:

  • नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में डेनिस शापावालोव को 7-6, 7-5, 7-5 से हराया
  • जोकोविच रविवार को अपना 7वां विंबलडन फाइनल खेलने के लिए उतरेंगे
  • 5 बार जोकोविच विंबलडन ट्रोफी अपने नाम कर चुके हैं

नई दिल्ली
मौजूदा चैंपियन वर्ल्ड नंबर वन सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन (Wimbledon) के फाइनल में जगह बना ली है। जोकोविच खिताबी मुकाबले में रविवार को इटली के मैटियो बेरेटिनी से भिड़ेंगे।

जोकोविच ने शुक्रवार देर रात खेले गए पुरुष सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में कनाडा के खिलाड़ी डेनिस शापावालोव को सीधे सेटों में 7-6(3) 7-5 7-5 से पराजित कर 7वीं बार इस प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम के फाइनल का टिकट कटाया।

34 वर्षीय जोकोविच को शुरुआत में 22 वर्षीय शापावालोव (Denis Shapovalov) के सामने थोड़ी मुश्किलें पेश आईं लेकिन इसके बाद सर्बियाई खिलाड़ी ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

टॉप सीड जोकोविच ग्रैंड स्लैम करियर के 41वें सेमीफाइनल मैच में उतरे थे। जोकोविच 5 बार विंबलडन खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इस समय उनकी नजरें स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर और स्पेनिशन स्टार राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी करने पर टिकी है।

बेरेटिनी ने हरकाज को हराकर फाइनल में बनाई जगह

मैटियो बेरेटिनी ने अपनी दमदार सर्विस और ताकतवर फोरहैंड का शानदार नमूना पेश कर हूबर्ट हरकाज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के बेरेटिनी ने 22 ऐस जमाए और 60 विनर लगाए। उन्होंने 14वें वरीय और क्वॉर्टर फाइनल में रोजर फेडरर को हराने वाले हरकाज को 6-3, 6-0, 6-7 (3), 6-4 से पराजित किया।

पिछले 45 वर्षों में पहला अवसर है जबकि इटली का कोई खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। बेरेटिनी के फाइनल में पहुंचने से लंदन में रविवार का दिन इटली के लिए विशेष बन गया है। उनके विंबलडन फाइनल में खेलने के बाद इटली वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगा।

बेरेटिनी से पहले एड्रियानो पेनेटा ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले आखिरी इतालवी खिलाड़ी थे। वह 1976 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। पच्चीस वर्षीय बेरेटिनी इससे पहले 2019 में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन उससे आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे। ग्रास कोर्ट पर उन्होंने अपना विजय अभियान 11 मैचों तक पहुंचा दिया है। उन्होंने पिछले महीने क्वीन्स क्लब का खिताब जीता था।



Source link