असम से कौन कौन से खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भाग लिया हैं उनके नाम ? ( Which players from Assam have participated in the Olympics, their names )
असम भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित एक राज्य है. इस राज्य से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से अपनी छाप बनाई है. इतना ही नहीं असम के खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है. आपको बता दें, ओलंपिक खेलों का आयोजन प्रत्येक 4 वर्ष के बाद होता है. इसमें अनेंक देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं तथा इनको खेलों का सबसे बड़ा आयोजन भी माना जाता है. जानते हैं कि असम से किन खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
दीपांकर भट्टाचार्य –
असम राज्य से संबंध रखने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो उनमें दीपांकर भट्टाचार्य का नाम बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. इन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर 1992 बार्सिलोना और 1996 अटलांटा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इतना ही नहीं 1992 ओलंपिक केलों के प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने में सफलता हासिल की. इसके साथ ही ये तीन बार राष्ट्रीय चैंपियन भी रहे.
शिवा थापा –
असम राज्य से संबंध रखने वाले एक और खिलाड़ी की बात करें, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में भाग लिया वो हैं, शिव थापा. शिव थापा एक मुक्केबाजी के खिलाड़ी है. जिन्होंने 2012 में हुए ओलंपिक खेलों में भारत की तरफ से हिस्सा लिया तथा भारत के साथ साथ अपने राज्य का नाम भी रोशन किया. इसके साथ ही इन ओलंपिक खेलों में भाग लेने के साथ ही इनके साथ एक और उपलब्धि भी हासिल की. ये भारत के सबसे जवान मुक्केबाज है जिन्होंने ओलम्पिक में क़्वालीफाई किया था. 2016 में इनको अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में 1 खिलाडी कितने खेलों में भाग ले सकता है ?
असम राज्य ने भारत को काफी अच्छे खिलाड़ी दिए हैं. अभी वर्तमान समय की बात करें, तो असम राज्य से संबंध रखने वाली हिमा दास का नाम भी काफी चर्चा में रहा है. उनको ढींग एक्सप्रेस भी कहा जाता है. हालांकि अभी उन्होंने ओलंपिक में भाग नहीं लिया है. लेकिन वो टोक्यो ओलंपिक में क्वालिफाई करने की तैयारी कर रही है.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.