योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व के लिए क्या-क्या किया ? ( What Yogi Adityanath did for Hindutva )
योगी आदित्यनाथ वर्तमान में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इनका मूल नाम अजय सिंह बिष्ट था. ये भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखते हैं तथा एक हिंदूवादी छवि के लिए भी जाने जाते हैं. इनकी राजनीति मुख्य रूप से हिंदू धर्म के आस-पास ही घूमती है. इन्होंने हिंदू धर्म के विकास और उनके लिए अनेंक काम किए हैं. योगी आदित्यनाथ ने हिंदू युवा वाहिनी की स्थापना भी की है. जिसे कुछ लोगों द्वारा हिंदू युवाओं का राष्ट्रवादी समूह भी कहा जाता है.
इसके साथ ही साथ हिंदू धर्म से संबंधित आंदोलन या हिंदू धर्म के हक की बात रखते हुए आमतौर पर योगी आदित्यनाथ को देखा जा सकता है. इन्होंने सन्यासी जीवन धारण कर लिया था. हिंदू धर्म के प्रति प्रेम और भागीदारी के कारण ही योगी आदित्यनाथ को विश्व हिन्दु महासंघ जैसी हिन्दुओं की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ने अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा भारत इकाई के अध्यक्ष का महत्त्वपूर्ण दायित्व भी दिया था.
हिंदू धर्म के समर्थन में विवादित बयान-
योगी आदित्यनाथ हिंदू धर्म के समर्थन में कई विवादित बयान भी दे चुके हैं. फरवरी 2015 में योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर उन्हें अनुमति मिले तो वो देश के सभी मस्जिदों के अंदर गौरी-गणेश की मूर्ति स्थापित करवा देंगे. अप्रैल 2015 में योगी ने हरिद्वार में विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल हर की पौड़ी पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. हिंदूओं के समर्थन में इस तरह के कई विवादित बयानों के तौर पर भी योगी आदित्यनाथ की छवि है.
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ पर कितने मुकदमें दर्ज हैं और कब लगे ?
मुख्यमंत्री बनने के बाद हिंदू धर्म के लिए –
मुख्यमंत्री बनने के बाद भी योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं के मुख्य धार्मिक स्थलों में स्थान रखने वाले अयोध्या-मथुरा-काशी के विकास पर बहुत ध्यान दिया. सीएम योगी ने गंगा नदी के किनारे जगह-जगह आरती शुरू कराने का प्लान बनाया है. राज्य सरकार गंगा किनारे वाले गांवों में गंगा चबूतरा बनवा रही है, फिर वहां हर शाम पूजा आरती की जा सकेगी. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की बारिश की गई थी.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.