उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब मजदूरों के लिए कौन सा काम किया है ?

253
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब मजदूरों के लिए कौन सा काम किया है ? ( What work has the Uttar Pradesh government done for the poor laborers ? )

वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. अभी कुछ समय बाद ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ये वो समय होता है जब सत्ता में रहने वाली पार्टी का लोग मूल्यांकन शुरू कर देते हैं. इसी क्रम में लोगों के मन में सवाल पैदा होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब मजदूरों के लिए कौन सा काम किया है.

योगी आदित्यनाथ

ऐसे तो सरकारे चुनाव के वक्त अनेंक वादे करती हैं. जिनमें से शायद ही कुछ पूरे हो पाएं. लेकिन फिर भी चुनावों के वक्त सरकार के पास अपने काम गिनवाने के लिए कुछ ना कुछ जरूर होता है. फिर चाहे वो योजना या स्कीम धरातल पर हो या ना हों.

योगीआदित्य नाथ

उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब मजदूरों के लिए क्या किया-

वैसे तो सरकार की तरफ से अनेंक योजनाएं लाई जाती हैं. लेकिन फिर भी कुछ मुख्य की बात करें, तो सरकार प्रदेश के अंदर संगठित व असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों का पंजीकरण कराकर उन्हें दो लाख रुपये की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देगी. यह काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही इसी तरह हर श्रमिक का पंजीकरण कराकर उन्हें पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिलाने के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है. इसके अलावा कोरोना काल में लॉक्डाउन के समय उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गरीब मजदूरों को प्रति माह 1000 रूपये देने का भी निर्णय लिया गया था. यह भत्ता उन परिवारों को दिया जाता था, जिनकी वार्षिक आय 27 हजार रूपये से कम थी. इसके साथ ही गरीब मजदूर परिवारों को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से मुफ्त अनाज देने के लिए भी योजना बनाई थी.

यह भी पढ़ें: किसान credit card पर rate of interest कैसे लगता है मासिक या दैनिक ?

इसके अलावा भी सरकार द्वारा अनेंक वर्गों के लिए अनेंक योजनाओं का निर्माण किया गया. अभी वर्तमान समय में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तथा बहुत जल्द यहां चुनाव होने वाले हैं.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.