Weather Update: सर्दी से 1 युवक की मौत, मौसम विभाग ने दी नई चेतावनी, राजस्थान के इन जिलों में डबल अलर्ट जारी | 1 Youth Died Due To Cold Days Meteorological Department New Warning Dense Fog IMD Double Alert Issued | News 4 Social

12
Weather Update: सर्दी से 1 युवक की मौत, मौसम विभाग ने दी नई चेतावनी, राजस्थान के इन जिलों में डबल अलर्ट जारी | 1 Youth Died Due To Cold Days Meteorological Department New Warning Dense Fog IMD Double Alert Issued | News 4 Social

Weather Update: सर्दी से 1 युवक की मौत, मौसम विभाग ने दी नई चेतावनी, राजस्थान के इन जिलों में डबल अलर्ट जारी | 1 Youth Died Due To Cold Days Meteorological Department New Warning Dense Fog IMD Double Alert Issued | News 4 Social

Weather News: प्रदेश में सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। रात के साथ दिन ठंडे हो रहे हैं। दोपहर में भी ठंडी हवाओं का असर बरकरार है। इससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। सोमवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन दर्ज किया गया।

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। रात के साथ दिन ठंडे हो रहे हैं। दोपहर में भी ठंडी हवाओं का असर बरकरार है। इससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। सोमवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन (Cold Days) दर्ज किया गया।

वहीं, मंगलवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन रहेगा। इधर, प्रदेश में घने कोहरा देखने को मिल रहा है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश में सात दिन तक घना कोहरा (Dense Fog) और सर्द हवा (Cold Wind) का दौर चलेगा।

इन जिलों में डबल अलर्ट (Double Alert) जारी
मौसम विभाग (Metrological Department) ने राजस्थान के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी करते हुए घने कोहरे और शीत दिन की चेतावनी दे दी है। आज 2 जनवरी के लिए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, करौली, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। वहीं आज अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर और चूरू में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan News : नए साल के जश्न के बीच ‘आधी रात’ को अचानक यहां पहुंच गए सीएम भजनलाल, जानें बड़ी वजह

गंगानगर दिन में ठंडा, माउंट आबू में रात
प्रदेश में दिन का सबसे कम तापमान (Temprature) गंगानगर में दर्ज किया गया। यहां दिन का अधिकतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज हुुआ। इसके अलावा धौलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रात का न्यूूनतम तापमान सबसे कम माउंट आबू में 0 डिग्री दर्ज किया गया।

1 युवक की सर्दी से मौत
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी से बाडेला निवासी बृजलाल की मौत हो गई।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News