Weather Update : दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम, जानें | IMD Weather Update Weather Alert Weather Prediction How will be Rajasthan weather in December second week know | News 4 Social

6
Weather Update : दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम, जानें | IMD Weather Update Weather Alert Weather Prediction How will be Rajasthan weather in December second week know | News 4 Social

Weather Update : दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम, जानें | IMD Weather Update Weather Alert Weather Prediction How will be Rajasthan weather in December second week know | News 4 Social

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

Weather Update : मौसम का मिजाज बदल रहा है। राजस्थान के कुछ जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तो कुछ जिलों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है। उत्तरी हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। राजस्थान बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है। एक दिन पहले बुधवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया था। गुरुवार को तापमान बढ़कर 1.5 डिग्री पर आ गया। खुले मैदानों, खुले में खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़ पौधों के पत्तों, खेतों के किनारे घास पर हल्की बर्फ की परत जमी देखी गई। यह जानकार चौंक जाएंगे कि 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या इससे से कम रहा। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के Prediction के अनुसार दिसम्बर माह का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है। मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिसम्बर माह का दूसरा पूरे सप्ताह में मौसम शुष्क रहेगा। जिस वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। ठंडी हवाएं इसे बढ़ा रही है।

जयपुर के मौसम का Prediction

जयपुर के मौसम Prediction के अनुसार, शुक्रवार 8 दिसम्बर को आसमान पर बादल छाए थे। फिर बीच में सूरज भगवान ने भी दर्शन दे दिए। जयपुर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में बारिश पर अपडेट, जानें दिसम्बर के दूसरे हफ्ते मौसम कैसा रहेगा

9 दिसम्बर – आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना। अधिकतम तापमान 25 न्यूनतम तापमान 10
10 दिसम्बर – आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना। अधिकतम तापमान 24 न्यूनतम तापमान 10
11 दिसम्बर – आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना। अधिकतम तापमान 24 न्यूनतम तापमान 8
12 दिसम्बर – आंशिक रूप से बादल रहने की संभावना। अधिकतम तापमान 25 न्यूनतम तापमान 10
13 दिसम्बर – आंशिक रूप से बादल रहने की संभावना। अधिकतम तापमान 25 न्यूनतम तापमान 10 ।

यह भी पढ़ें

weather update

e : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में 10 दिसम्बर तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, चलेगी तेज हवाएं

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News