Weather Update: अगले सप्ताह बदलेगा मौसम का मिजाज, मावठ के साथ ही छूटेगी धूजणी, बारीश भी होगी | Weather Update: Clear Weather, Winter Season, Western Disturbance | Patrika News

103

Weather Update: अगले सप्ताह बदलेगा मौसम का मिजाज, मावठ के साथ ही छूटेगी धूजणी, बारीश भी होगी | Weather Update: Clear Weather, Winter Season, Western Disturbance | Patrika News

Weather Update: जयपुर. देश में पहाड़ी जगहों पर हिमपात के असर से राजस्थान समेत अन्य जगहों पर तीव्र शीतलहर का प्रकोप जारी है। अगले सप्ताह मौसम का मिजाज बदलेगा। ऐसे में मावठ के साथ ही धूजणी छूटेगी और बारीश भी होगी।

जयपुर

Published: January 02, 2022 11:06:49 am

Weather Update: जयपुर. देश में पहाड़ी जगहों पर हिमपात के असर से राजस्थान समेत अन्य जगहों पर तीव्र शीतलहर का प्रकोप जारी है। अगले सप्ताह मौसम का मिजाज बदलेगा। ऐसे में मावठ के साथ ही धूजणी छूटेगी और बारीश भी होगी।

Weather Update

राजधानी जयपुर, सीकर, फतेहपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर, झुंझुनूं, करौली सहित अन्य जगहों पर तेज सर्दी के साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। उक्त जगहों पर कोहरा छाने से जनजीवन भी अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल प्रदेशवासियों को अब तक सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में चार जनवरी से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं।

मावठ का शुरू होगा फिर दौर
मौसम विभाग के प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार से सक्रिय होने से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश/मावठ की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। बुधवार को इसका सबसे ज्यादा असर बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। सात जनवरी से पुन: एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के राज्य में सक्रिय होने के आसार हैं।

जनजीवन पर व्यापक असर
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उतरी भारत में चल रही सर्द हवाओं का असर पश्चिमी राजस्थान में हो रहा है। आगामी चार से पांच दिनों तक शीतलहर चलने के पारे में उतार चढ़ाव रहेगा। सर्द हवाओं का जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है। लोग दिनभर गर्म कपड़ों के साथ पकवानों का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव तापते नजर आए। मौसम विभाग ने पशु पालकों से सर्दी से पशु को बचाने की हिदायत दी है। इसके साथ ही मौसम की मार कई फसलों के लिए राहत को कई के लिए आफत भी बन रही है। ठंड बढ़ने से गेहूं,सरसों, चना, रबी सहित अन्य सभी सभी फसलों के लिए लाभदायक है।

प्रमुख जगहों का पारा
बीती रात शनिवार को प्रदेश में रात का सबसे कम पारा जयपुर के जोबनेर का पारा तीन डिग्री दर्ज किया गया। करौली का 3.4, जयपुर का पारा 8.3, सीकर का 5.5, बूंदी का 8.4, हनुमानगढ का 4.2, सवाईमाधोपुर का 6.9, अलवर का 5.4, फतेहपुर का 4, सीकर का 5.5, पाली का 7.2, चूरू का 4.9, फलौदी का 7.2, धौलपुर का 6.6, नागौर का 7.1, कोटा का 10.3 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया गया।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News