Weather News : राजस्थान में फिर से चलेगी आंधी और तेज हवाएं, पढ़ें पूरी खबर | Weather News : Thunderstorm again in Rajasthan, strong winds | Patrika News

160

Weather News : राजस्थान में फिर से चलेगी आंधी और तेज हवाएं, पढ़ें पूरी खबर | Weather News : Thunderstorm again in Rajasthan, strong winds | Patrika News

Weather News : राजस्थान से पश्चिमी विक्षोभ की विदाई में कुछ घंटों का समय बाकी है और इसके चलते राजस्थान में आंधी-अंधड़ का दौर जारी है। अगले दो दिन लू का दायरा बढ़ेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। उसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा।

जयपुर

Published: April 15, 2022 11:32:32 am

Weather News : राजस्थान से पश्चिमी विक्षोभ की विदाई में कुछ घंटों का समय बाकी है और इसके चलते राजस्थान में आंधी-अंधड़ का दौर जारी है। अगले दो दिन लू का दायरा बढ़ेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। उसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा। मौसम विभाग की माने तो 18 व 19 अप्रेल को राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिसके चलते आंधी और तेज हवाओं का दौर शुरू होगा। लेकिन बारिश को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

यूं रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने 15 अप्रेल को लेकर भी कहा है कि भरतपुर, दौसा सहित अन्य जिलों में धूलभरी हवां, बारिश और तेज हवाओं का जोर रह सकता है। उधर, बीती रात जयपुर जिले में कुछ स्थानों पर अंधड़ ने विद्युत तंत्र को नुकसान पहुंचाया, जिसके चलते सैकड़ों घरों में पूरी रात अंधेरा पसरा रहा। बतादें कि 16 व 17 अप्रेल को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और 18 व 19 अप्रेल को फिर से तापमान में कमी आ सकती है।

कहीं आंधी तो कहीं टूटे बिजली के पोल
प्रदेश में तीन दिन से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर 16 अप्रेल को खत्म होगा। इस दौरान राजस्थान के अधिकतर जिलों को लू की तपन से हल्की राहत मिली। जबकि जयपुर, जसलमैर और नागौर सहित कई जिलों में धूलभरी आंधी भी चली। उधर, जैसलमेर में तो ओलावृष्टि ने माौसम का मिजाज ही बदल दिया। वहीं, जयपुर जिले में बीती रात तेज अंधड़ के चलते गठवाड़ी और बामणवास गांव में बिजली के तार टूटने से सैकड़ों घरों में पूरी रात बिजली गुल रही। ग्रामीणों की माने तो अंधड़ के चलते बिजली के कई पोल टूट गए।

तापमान नहीं पहुंचेगा 45 डिग्री
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर 16 अप्रेल को खत्म हो जाएगा और उसके बाद लू का जोर रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो वतर्मान में औसत तापमान दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में 20 अप्रेल तक लू रहेगा, लेकिन तापमान 45 डिग्री तक नहीं पहूुंचेगा। 16 व 17 अप्रेल को तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।

राजस्थान में 15 अप्रेल को अधिकम तापमान
अजमेर 39.6
भीलवाड़ा 39.4
वनस्थली 40.8
अलवर 39.4
जयपुर 39.0
पिलानी 41.8
सीकर 38.5
कोटा 41.4
बूंदी 40.5
डबोक 39.1
बाड़मेर 43.4
जैसलमेर 42.3
जोधपुर 42.6
बीकानेर 41.4
चूरू 41.5
श्रीगंगानगर 42.6
टोंक 41.2
अंता 41.7
डूंगरपुर 41.7
संगरिया 41.2
जालौर 42.2
सिरोही 41.5
सवाई माधोपुर 40.2
करौली 42.0
बांसवाड़ा 43.0

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News