Virat Kohli would not have thought that he would go past Sachin Tendulkar in life says Robin Uthappa before World Cup 2023 Final – विराट कोहली ने भी नहीं सोचा होगा, जिंदगी में ऐसा होगा… रॉबिन उथप्पा ने फाइनल से पहले ये क्या कह दिया, क्रिकेट न्यूज

7
Virat Kohli would not have thought that he would go past Sachin Tendulkar in life says Robin Uthappa before World Cup 2023 Final – विराट कोहली ने भी नहीं सोचा होगा, जिंदगी में ऐसा होगा… रॉबिन उथप्पा ने फाइनल से पहले ये क्या कह दिया, क्रिकेट न्यूज


Virat Kohli would not have thought that he would go past Sachin Tendulkar in life says Robin Uthappa before World Cup 2023 Final – विराट कोहली ने भी नहीं सोचा होगा, जिंदगी में ऐसा होगा… रॉबिन उथप्पा ने फाइनल से पहले ये क्या कह दिया, क्रिकेट न्यूज

ऐप पर पढ़ें

विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में अलग ही रंग में नजर आए। उन्होंने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में सेंचुरी जड़कर एक नया कीर्तिमान रचा। वह 50 वनडे सेंचुरी लगाने वाले इकलौते प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर  का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 49 शतक लगाए। कोहली की इस लाजवाब उपलब्धि पर भारत के पूर्व विकेटर रॉबिन उथप्पा ने एक बड़ी बात कही है। उथप्पा ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले कहा कि कोहली जब युवा होंगे तो उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि जिंदगी में वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उथप्पा ने कहा, ”जिसने भी कभी क्रिकेट खेला है, उसने कभी सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने के बारे में सोचा या सपना नहीं देखा होगा। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि विराट जब युवा थे तो उन्होंने सोचा होगा कि वह एक दिन सचिन से आगे निकल जाएंगे। हालांकि, बाद में उनमें कहीं न कहीं यह विश्वास जरूर आया होगा।” उथप्पा ने कहा, ”वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाजी (सचिन) के घरेलू मैदान (मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम) पर उनके सामने ऐसा करना (50वां शतक) बेहद खास है… भगवान आपको समय-समय पर गिफ्ट देता रहता है और यह निश्चित रूप से विराट कोहली के लिए उनमें से एक है।”

विराट कोहली 100 इंटरनेशनल सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं? गुंडप्पा विश्वनाथ ने की बड़ी भविष्यवाणी

गौरतलब है कि कोहली ने जब मुंबई में ऐतिहासिक शतक जड़ा तो सचिन स्टैंड में मौजूद थे। कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी सेमीफाइनल देखने के लिए स्टेडियम आई थीं। उन्होंने 50वीं सेंचुरी कंप्लीट करने के बाद छलांग लगाते हुए अपने हाथों को हवा में उठाया और दर्शक दीर्धा की ओर देखते हुए मैदान पर घुटने के बल बैठ गए। उन्होंने सिर झुकाकर सचिन और फैंस का अभिवादन किया। कोहली ने खुद भी स्वीकार किया कि उन्होंने कभी इस मुकाम पर पहुंचने के बारे में नहीं सोचा।

कोहली ने सर्वाधिक वनडे सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद प्रसारकों से कहा था, ”अच्छा, मैं महसूस कर रहा हूं… (थोड़ा विराम लेने के बाद), उस महान व्यक्ति (तेंदुलकर) ने मुझे बधाई दी। मेरे लिए यह सब एक सपने जैसा लगता है, यह असली है। यह सच होना बहुत शानदार है।” उन्होंने कहा, ”मुझे कभी नहीं लगा कि मैं अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंच पाऊंगा। यह सेमीफाइनल है, बस खुशी है कि सब कुछ एक साथ हुआ।” उन्होंने आगे कहा, ”यह सपने जैसी बात है, अनुष्कावहां थीं, सचिन पाजी वहां स्टैंड में थे। मेरी जीवन साथी, मेरा हीरो वह वहां बैठे हैं।”



Source link