बिग बॉस का घर हो और ड्रामा न हो ऐसा तो नामुमकिन है. आज फ़िर एक विवादित एपिसोड सामने आने वाला है. उम्मीद है कि आज घर में बहुत बड़ा हंगामा देखने को मिलेगा. लक्ज़री बजट टास्क में अपने खराब रवैये की वजह से आकाश ददलानी, विकास गुप्ता और अर्शी खान को काल कोठरी भेजा जाएगा. इस वक़्त हर किसी के निशाने पर विकास हैं. पूरा घर एक तरफ है और विकास दूसरी तरफ. ज़्यादातर लोगो का कहना है कि विकास की वजह से हितेन तेजवानी को घर से बाहर होना पड़ा.
देखा जाए तो विकास का सफ़र शुरू से मुश्किल भरा रहा है. शुरुवाती हफ़्तों में उनकी शिल्पा तगड़ी अनबन थी और कोई उनके साथ नही था, अब फिर से यही हो रहा है. आज जब वो आकाश के साथ कालकोठरी में जाएंगे तो ददलानी खानदान का चिराग अपनी आदत के अनुसार उन्हें परेशान करना शुरु कर देगा. आकाश उन्हें गाना गाकर और गधा कहकर चिढ़ाते हुए नज़र आएँगे. वो यहीं नही रुकेंगे इसके बाद अपने चिरपरिचित अंदाज़ में रैप करेंगे. विकास उन्हें नज़रंदाज़ करने की भरसक कोशिश करते हैं मगर आकाश बाज़ नही आते और उनके रोने का मज़ाक़ बनाएंगे.
इस बात पर विकास बहुत खीझ जाएंगे और आकाश को चुप रहने के लिए कहेंगे. लेकिन आकाश नहीं मानेंगे और दोनों धक्कामुक्की पर उतर आएंगे, पहले आकाश धक्का मारेंगे और फिर बदले में विकास मारेंगे तो आकाश ज़मीन पर जाकर गिरेंगे. लेकिन घर में हाथापाई और एक दुसरे को छू कर लड़ने की मनाही है. इसलिए माना जा रहा है कि विकास को घर से बाहर किया जा सकता है.
मगर फैन्स को उम्मीद है कि बिग बॉस विकास के साथ ज्यादती नही करेंगे. क्यूंकि इस लड़ी की शुरुवात आकाश ने की थी और वो दोनों एक ही जगह पर बंद थे इसलिए विकास का वहाँ से हटना भी नामुमकिन था.
आगे क्या होगा ये तो बिग बॉस ही जाने मगर आजका एपिसोड देखना ना भूलिए.