Varanasi में मौसम का कोई ठिकाना नहीं, गंगा में नौका विहार पर पूरी तरह से रोक, जानिए कब तक रहेगा प्रतिबंध

31
Varanasi में मौसम का कोई ठिकाना नहीं, गंगा में नौका विहार पर पूरी तरह से रोक, जानिए कब तक रहेगा प्रतिबंध

Varanasi में मौसम का कोई ठिकाना नहीं, गंगा में नौका विहार पर पूरी तरह से रोक, जानिए कब तक रहेगा प्रतिबंध

Varanasi News In Hindi: मौसम विभाग (Varanasi Weather News) की चेतावनी के बाद वाराणसी का जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक बनारस और आसपास के इलाकों में तेज आंधी बारिश की आशंका जताई है । जिसके बाद से पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक नाव संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

 

Varanasi में मौसम का कोई ठिकाना नहीं, गंगा में नौका विहार पर पूरी तरह से रोक, जानिए कब तक रहेगा प्रतिबंध
अभिषेक कुमार झा, वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में नौका संचालन को प्रशासन ने पूरी तरह से बंद करा दिया है। वाराणसी आने वाले पर्यटक नौका विहार का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने ये एहतियाती कदम उठाया है। बीते 15 दिनों से वाराणसी में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा था। मौसम विभाग ने तेज आंधी-पानी की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक नौका संचालन पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी। सुबह से ही जल पुलिस और स्थानीय थाना सुरक्षाकर्मी गंगा की धारा में मुस्तैद दिखी।

मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण वाराणसी और आसपास के इलाकों में अगले 4 दिनों तक तेज आंधी और बारिश हो सकती है । मौसम विभाग की चेतावनी का असर मंगलवार की सुबह भी देखने को मिला जब गंगा की धारा के बीच तेज हवा चलने लगी । मनोज श्रीवास्तव ने बताया की 23 तारीख को आंधी आ सकती है। 25 और 26 को तेज आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है।

अगले आदेश तक लगी रोक, प्रशासन दिखा सख्त

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद वाराणसी में जिला प्रशासन बेहद अलर्ट मोड में दिखा । एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडे ने बताया की सुबह से ही जल पुलिस और स्थानीय पुलिस के लोग मिलकर गंगा में चक्रमण कर रहे हैं। आज अस्थाई तौर पर सेवा बंद की गई है। पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर नाव संचालन पर रोक लगाई गई है। प्रशासन की सख्ती के बाद गंगा में कही भी नाव चलती नही दिखी। जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक नाव संचालन पर पूरी तरह से रोलोक लगा दी है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News