उत्तराखंड में आज जारी हुए 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट

202

उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के रिजल्ट आज सुबह 10:30 पर जारी हुआ है. बता दें कि दसवीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास है, तो वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, 10वीं में अनंता सकलानी तो 12वीं में सताक्षी तिवारी ने टॉप किया है.


इस बार करीब 2.5 लाख से अधिक बच्चों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. अगर रिजल्ट की जानकारी पानी हो तो बच्चे रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चैक कर सकते है.


जिसके बाद होम पेज पर To Get UK Boards Result 2019 दिया आएगा. जिसमें बच्चे अपने सारी जानकारी भर कर अपने रिजल्ट को पा सकते है. उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से लेकर 26 मार्च तक चली थीं. इस बार के परिक्षा में करीबन 10वीं के परीक्षा में 149927 और 12वीं की परीक्षा में 124867 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं.


बात करे पिछले साल कि तो 10वीं में 74.57 प्रतिशत और 12वीं में 78.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. 10वीं में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 68.96 और छात्राओं का प्रतिशत 80 रहे थे. वहीं पिछले साल का रिजल्ट 26 मई को घोषित किया गया था.

.
जिसके बाद होम पेज पर To Get UK Boards Result 2019 दिया आएगा. जिसमें बच्चे अपने सारी जानकारी भर कर अपने रिजल्ट को पा सकते है. उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से लेकर 26 मार्च तक चली थीं. इस बार के परिक्षा में करीबन 10वीं के परीक्षा में 149927 और 12वीं की परीक्षा में 124867 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं.


बात करे पिछले साल कि तो 10वीं में 74.57 प्रतिशत और 12वीं में 78.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. 10वीं में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 68.96 और छात्राओं का प्रतिशत 80 रहे थे. वहीं पिछले साल का रिजल्ट 26 मई को घोषित किया गया था.