जानिए UPSC सिविल सेवा परीक्षा के किस विषय के साथ उम्मीदवारों को मिल रही है सबसे अधिक सफलता?

669

देश की प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में भूगोल विषय के साथ उम्मीदवार सबसे अधिक सफल हो रहे हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा जारी आंकड़ों ये बात सामने आई है। 2010 से 2015 के बीच परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों पर नजर डाली जाए तो भूगोल विषय लेने वाले सबसे ज्यादा कामयाब रहे। गौतलब है कि परीक्षा में प्रत्येक उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा दो वैकल्पिक विषय चुनने होते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 66वीं वार्षिक रिपोर्ट (2015-16) के मुताबिक भूगोल में सबसे अधिक 255 उम्मीदवारों ने सफलता पाई, हालांकि इसका सक्सेस रेट 7.3 प्रतिशत है। इसके बाद 193 सफल उम्मीदवारों के साथ समाजशास्त्र है। इस विषय में सक्सेस रेट 10.6 प्रतिशत है। तीसरे स्थान पर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन है जिसमें 5.3 प्रतिशत सक्सेस रेट के साथ 151 उम्मीदवार सफल हुए। चौथे स्थान पर 102 उम्मीदवारों के साथ इतिहास विषय (सक्सेस रेट – 6.5 प्रतिशत) है।

60 प्रतिशत कामयाब उम्मीदवार इंजीनियरिंग और मेडिकल पृष्ठभूमि के हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि 90 प्रतिशत सफल उम्मीदवारों ने आर्ट्स विषयों के साथ कामयाबी हासिल की। अनुपात के हिसाब से लॉ (औसतन 40 उम्मीदवार) विषय सबसे अधिक सफल रहा।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य शीर्ष सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए यूपीएससी हर साल तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार – वाली सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है। देश भर के विभिन्न केंद्रों पर हर साल लाखों परीक्षार्थी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होते हैं।