UP TET: 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को झटका, एग्जाम से कुछ मिनटों पहले पेपर हुआ लीक, रद्द की गई यूपी टीईटी परीक्षा, दर्जनों हिरासत में

96


UP TET: 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को झटका, एग्जाम से कुछ मिनटों पहले पेपर हुआ लीक, रद्द की गई यूपी टीईटी परीक्षा, दर्जनों हिरासत में

हाइलाइट्स

  • यूपी टीईटी परीक्षा का रविवार को होना था आयोजन
  • 21 लाख से ज्यादा परीक्षर्थियों को होना था शामिल
  • परीक्षा से कुछ मिनटों पहले ही वॉट्सऐप पर वायरल हुआ पेपर
  • पेपर लीक के बाद कैंसल की गई परीक्षा, तीन लोगों को एसटीएफ ने उठाया

लखनऊ
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (टीईटी) रद्द कर दी गई है। पेपर लीक होने के बाद अचानक पेपर रद्द कर दिया गया। इससे 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को परेशान होना पड़ा। कई ने सेंटर के बाहर तो कई ने रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक रात गुजारी। पेपर देना शुरू ही किया था कि कुछ मिनटों के बाद उन्हें पेपर रद्द होने की सूचना मिली। पेपर लीक मामले में यूपीएसटीएफ ने दर्जनों लोगों को उठाया है और पूछताछ कर रही है।

UP TET का पेपर रविवार को होना था। परीक्षा दो पालियों में होनी थी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी थी। जिसके लिए 2,554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन पर 12,91,628 परीक्षार्थी शामिल होनी थी।

वॉट्सऐप ग्रुप में फैला पेपर
दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी, जिसके लिए 1,747 परीक्षा केंद्र बने थे। इन पर 8,73,553 परीक्षार्थी शामिल होना था। पहली बार केंद्रों की निगरानी के लिए लाइव सीसीटीवी सर्विलांस की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा से कुछ देर पहले ही वॉट्सऐप ग्रुप में पेपर लीक हो गया।

एक महीने के अंदर फिर से परीक्षा
यूपी में कुल 21.65 लाख परीक्षार्थियों के लिए 4309 सेंटर बनाए गए थे। एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि UPTET 2021 की परीक्षा कथित पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जांच जारी है। यूपी सरकार एक महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराएगी।

मेरठ से तीन लोग उठाए गए
बताया जा रहा है कि परीक्षा का पेपर मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के वॉट्सऐप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर। पेपर लीक होने के बाद आनन-फानन में परीक्षा रद्द कर दी गई। यूपी एसटीएफ ऐक्टिव हो गई और ताबड़तोड़ ऐक्शन होने लगा। सूत्रों की मानें तो मेरठ से तीन लोगों को उठाया गया है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी छापेमारी चल रही है।

UP TET: 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को झटका, एग्जाम से कुछ मिनटों पहले पेपर हुआ लीक, रद्द की गई यूपी टीईटी परीक्षा, दर्जनों हिरासत में



Source link