UP Police ने बदमाश का किया था एनकाउंटर, अब कराई बेटी की शादी, लगाया तोहफों का ढेर | UP Police had encountered criminal now got his daughter married | News 4 Social

5
UP Police ने बदमाश का किया था एनकाउंटर, अब कराई बेटी की शादी, लगाया तोहफों का ढेर | UP Police had encountered criminal now got his daughter married | News 4 Social


UP Police ने बदमाश का किया था एनकाउंटर, अब कराई बेटी की शादी, लगाया तोहफों का ढेर | UP Police had encountered criminal now got his daughter married | News 4 Social

बदमाश रमेश का परिवार बेहद गरीब है। परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। पुलिस ने रमेश की पत्नी तारा देवी को उसकी बेटी की शादी कराने का वादा किया था। करीब 10 महीने बाद वादा पूरा किया गया। रमेश की बेटी शिवानी की शादी उरई नगर के एक हॉल में धूमधाम से हुई। इसमें शिवानी के रिश्तेदारों के अलावा उरई नगर के कई लोग शामिल हुए। शादी के सभी इंतजाम पुलिस ने संभाले।

यह भी पढ़ें

गुड्डू जमाली बिगाड़ेंगे निरहुआ का समीकरण? आजमगढ़ सीट पर सपा- भाजपा में कांटे की टक्कर

पुलिस ने मिटाई मां की चिंता
पुलिस की इस मानवीय पहल की बुंदेलखंड में तारीफ हो रही है। रमेश की पत्नी तारा देवी ने कहा कि वह आर्थिक तंगी के कारण बेटी की शादी को लेकर चिंतित थी। आय का कोई जरिया नहीं था। ऐसे में पुलिस मसीहा बनकर आई। शिवानी ने शादी के लिए पुलिस वालों का आभार जताया।

पुलिस ने शादी में खर्च किए पांच लाख रुपए
शादी समारोह में पुलिस के आलाधिकारी भी शामिल हुए। शादी पर पुलिस ने पांच लाख रुपए खर्च किए। रमेश की बेटी को बाइक, फ्रिज, टीवी, कूलर और सोफा समेत दहेज का दूसरा सामान दिया गया।