मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रद्द की यूपीपीसीएल की परीक्षा

368

उत्तर प्रदेश के मुय्ख्यामंत्री योगी आदित्यानाथ ने पिछले दिनों हुई यूपी पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) की ऑनलाइन परीक्षा रद्द कर दी है. साथ ही सरकार ने विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष एके सक्सेना और सचिव जीसी द्विवेदी को निलंबित कर दिया है. इतना ही नही परीक्षा कराने वाली संस्था ऐपटेक को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.

बता दें कि यूपीपीसीएल में अभियंता, अपर अभियंता समेत तमाम दूसरे लगभग एक लाख अट्ठानवे हज़ार पदों पर भर्ती के लिए 28 मार्च को ऑनलाइन परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में पेपर लीक और धांधली की शिकायत के बाद यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया था.

इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद ही सारा मामला सामने आया. इस गिरोह ने ऐमी एडमिन सॉफ्टवेयर की मदद से ऐपटेक के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक किया और पेपर लीक कर दिया था.

3103 paper leak 1 -

इस मामले में परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ऐपटेक को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. साथ ही इस संबंध में सभी कार्यदायी संस्थाओं की सेवाओं को भी खत्म कर दिया गया है. सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं. बता दें कि यूपीपीसीएल ने 2,849 पदों पर अलग- अलग श्रेणियों में भर्ती निकाली थी.