UP के याेगी की तर्ज पर गहलोत ने चलाया Bulldozer, जयपुर में कोचिंग सेंटर के बाद Udaipur में रिश्वतखोर ASP का रिसॉर्ट ध्वस्त

22
UP के याेगी की तर्ज पर गहलोत ने चलाया Bulldozer, जयपुर में कोचिंग सेंटर के बाद Udaipur में रिश्वतखोर ASP का रिसॉर्ट ध्वस्त

UP के याेगी की तर्ज पर गहलोत ने चलाया Bulldozer, जयपुर में कोचिंग सेंटर के बाद Udaipur में रिश्वतखोर ASP का रिसॉर्ट ध्वस्त


bulldozer action in udaipur: राजस्थान सरकार ने भ्रष्टचारियों के खिलाफ पहली बार बुलडोजर चलाया है। यह कार्रवाई उदयपुर में सस्पेंडेट एएसपी दिव्या मित्तल के रिसॉर्ट पर हुई है। 2 करोड़ की रिश्वत मांगने की आरोपी एएसपी दिव्या मित्तल फिलहाल जेल में बंद है। उदयपुर यूआईटी की ओर से शुक्रवार सुबह यह कार्रवाई की है।

 

हाइलाइट्स

  • उदयपुर में यूआईटी की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
  • रिश्वतकांड की आरोपी एएसपी दिव्या मित्तल के रिसोर्ट पर चला बुलडोजर
  • कार्रवाई से पहले यूआईटी ने रिसोर्ट को करवाया खाली
उदयपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी अब बुलडोजर को हथियार बना लिया है। पहले नकल गिरोह के सरगना के खिलाफ इसका इस्तेमाल हुआ। अब 2 करोड़ की रिश्वत मांगने वाली सस्पेंडेड एएसपी दिव्या मित्तल के रिसॉर्ट पर चलाया गया है। यह कार्रवाई राजस्थान के कथित सबसे बडे़ रिश्वतकांड की आरोपी एएसपी दिव्या मित्तल के खिलाफ उदयपुर में की गई है।मित्तल के उदयपुर में बने नेचर हिल रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है। यूआईटी की पूरी टीम बुलडोजर के साथ गुरुवार देर रात ही मौके पर पहुंच गयी थी। वहां पहुंचने के रिसॉर्ट को खाली करवाई गया। रिसॉर्ट के खाली होने के बाद शुक्रवार सुबह बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शुक्रवार को शुरू हुई कार्रवाई तब तक चलेगी जब तक रिसॉर्ट पूरी तरह से ध्वस्त नहीं हो जाता।

सड़क पर स्टंट करने का चढ़ा था भूत, हादसे ने उतार दिया पूरा खुमार,देखें वीडियो

बुलडोजर से पहले यूआईटी ने थमाया था नोटिस

नेचर हिल रिसॉर्ट पर कार्रवाई करने से ठीक 24 घंटे पहले वहां पर यूआईटी की ओर से नोटिस चस्पा किया गया। उसमें साफ अंकित था कि 24 घंटे बाद यूआईटी की ओर से इसे ध्वस्त किया जाएगा। नोटिस पीरियड पूरा होने के बाद यूआईटी की टीम मौके पर पहुंच गयी। इसे बाद रिसॉर्ट में ठहरे सभी लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया और उसके बाद शुक्रवार अलसुबह इस कार्रवाई को शुरू किया गया।
Navbharat Times -Rajasthan Weather Today: मार्च की गर्मी के लिए हो जाईये तैयार, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

रिसॉर्ट को ध्वस्त की उदयपुर में पहली कार्रवाई

भ्रष्टाचार के मामले में इस तरह की कार्रवाई को यूआईटी ने पहली बार अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि गहलोत सरकार अब इस तरह की कार्रवाई से गलत काम करने वालों को सख्त संदेश देना चाहती है। इससे पहले गहलोत सरकार ने जयपुर में आरपीएससी के पेपर लीक मामले के मास्टर मांइड भूपेन्द्र सारण की कोचिंग क्लालेस के भवन को ध्वस्त किया था। उदयपुर में इस कार्रवाई के बाद अब भ्रष्टाचारियों के साथ-साथ अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है।

Navbharat Times -

यूपी के तर्ज पर उदयपुर में हुई बुलडोजर की कार्रवाई

देश में बुलडोजर की कार्रवाई से सबसे पहले उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने अंजाम दिया था। इसके बाद गहलोत सरकार ने भी इस प्रणाली को अपनाते हुए प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई को शुरू किया था। उदयपुर में नेचर हिल रिसॉर्ट के खिलाफ की गई बुलडोजर की कार्रवाई तीसरी है। इससे पहले प्रदेश में दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है।
रिपोर्ट — भगवान प्रजापत

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News