जोकर मूवी के कारण काफी फेमस हुई यह जगह और बनी टूरिस्ट स्पॉट

570
Advertising
Advertising

हॉलीवुड मूवी जोकर को बहार ही नहीं भारत में भी काफी पसंद किया गया, कमाई के मामले में भी इसने बम्पर तोड़ कमाई की और बहुत से रिकॉर्ड तोड़े। मूवी में न्यूयॉर्क की एक जगह दर्शय गयी थी की जो अब इन दिनों फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन गई है। अब यहाँ सैकड़ो में लोग आते है। अब इसकी तादाद अचानक से बहुत ज्यादा बढ़ गई। ये जगह अब यांकी स्टेडियम, ब्रॉन्क्स जू और न्यूयॉर्क बॉटेनिकल गार्डन जितनी ही फेमस है।

फिल्म में एक सीन आता है जहां जोकर के किरदार में नजर आने वाले एक्टर वाकिन फिनिक्स सीढ़ियों पर डांस करते दिख रहे हैं. ये सीन लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि उन्होंने उस जगह को ही टूरिस्ट स्पॉट बना डाला।

Advertising

न्यूयॉर्क शहर की इन सीढ़ियों का शेक्सपियर और एंडरसन एवेन्यू से भी खास कनेक्शन बताया जा रहा है, पिछले कुछ समय से गूगल मैप पर भी इस खास जगह को काफी ज्यादा सर्च किया गया है।

यह भी पढ़ें : नागरिकता कानून को लेकर भड़के रैपर रफ़्तार ने बोला: “गोली खा लूंगा लेकिन देश से बाहर नहीं जाने दूंगा”

जोकर फिल्म रिलीज होने के बाद अब टूरिस्ट के लिए ये जगह सबसे फेवरेट स्पॉट में शुमार होने लगी है. यह इलाका आपराधिक गतिविधियों के कारण बहुत ज्यादा बदनाम थी, लेकिन अब वहाँ आपराधिक तत्व में कमी आयी है।

Advertising
Advertising