Tikamgarh News : सड़क हादसे में महिला और उसके बच्चे की मौत, युवक घायल

133


Tikamgarh News : सड़क हादसे में महिला और उसके बच्चे की मौत, युवक घायल

हाइलाइट्स:

  • टीकमगढ़ में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
  • टीकमगढ़-सागर मार्ग पर हुआ है हादसे, बाइक सवार 2 की मौत
  • बगाज माता मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहा था परिवार
  • हादसे में बाइक चालक युवक है घायल, टीकमगढ़ जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

टीकमगढ़
बगाज माता मंदिर से दर्शन कर बाइक से लौट रहे तीन लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी है। हादसे में एक महिला और मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक सागर जिले के रहने वाले हैं।

दरअसल, टीकमगढ़ -सागर मार्ग पर रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे बड़ा हादसा हुआ है। मोटरसाइकिल सवार एक महिला और उसकी मासूम बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि मोटरसाइकिल चालक संतोष अहिरवार को टीकमगढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस कोतवाली के प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि मृतक परिवार टीकमगढ़ जिले की बगाज माता मंदिर से दर्शन करके अपने सागर जिले के गांव शाहगढ़ वापस जा रहा था। तभी अजनोर गांव के पास ट्रक से मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें महिला और उसके मासूम की घटनास्थल पर मौत हो गई है।

MP : बालाघाट में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, सड़क निर्माण में लगे ट्रक और 2 ट्रैक्टर को जलाया
वहीं, बाइक चालक संतोष को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज जारी है। हादसे के बाद ट्रक फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link