Tikamgarh Flood Video: भारी बारिश के बीच उफान पर नाला, बह गई बाइक, बाल-बाल बची शख्स की जान

31
Tikamgarh Flood Video: भारी बारिश के बीच उफान पर नाला, बह गई बाइक, बाल-बाल बची शख्स की जान


Tikamgarh Flood Video: भारी बारिश के बीच उफान पर नाला, बह गई बाइक, बाल-बाल बची शख्स की जान

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश (MP Rain Update) का दौर जारी है। इसी बीच निवाड़ी में बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जहां भारी बारिश के बीच एक नाला उफान पर था। इसी बीच एक बाइक सवार ने इसे पार करने की कोशिश की, तभी बाइक नाले में डूबने लगी। इस दौरान बाइक चला रहे शख्स के साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की कोशिश की लेकिन बाइक को डूबने से बचाया नहीं जा सका।

घटना टीकमगढ़ मुख्य मार्ग पर ज्यौरा मोरा गांव की है। यहां नाले पर बने पुल से भी उफान पर बह रहा था। इसी दौरान कुछ लोग जान जोखिम के डालकर इसे पार कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार की बाइक तेज बहाव में डूबने लगा। स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल सवार को बचा लिया। देखिए वीडियो।



Source link