ऑफिसर को देख दिल हार गयी महिला ,एक झलक पाने को पहुंची पंजाब से मध्य प्रदेश

697

क्रेज ,प्यार दीवानगी ऐसे कई शब्द आपने सुने होंगे |अपने चाहिते सितारों के लिए फैंस ने दीवानगी के कई आयाम लिखें है| शाहरुख़ की बांहों के खुलते कितनी ही लड़कियों के दिल धड़कने लगते है ,तो वहीँ सांवरियां रणबीर के रॉकस्टार अंदाज़ की दीवानगी कुछ कम नहीं |धोनी विराट  और युवराज जैसे खिलाड़ियों पर भी महिलाये अपनी जान छिड़कती है | लेकिन ,दीवानगी का ये किस्सा है थोड़ा जुदा |\

यह भी पढे : जरुरतमंदों का मसीहा बना यह ऑटोवाला -जानिए क्या है इनकी पुरीं कहानी

कहानी फिल्मी है लेकिन एंगल है नया
फिल्मों में कई दफा आपने फिल्म की हीरोइन को पुलिसवाले दबंग हीरो पर जान छिड़कते हुए देखा होगा |लेकिन ,अगर हम कहें कि फिल्मों का ये फ़साना हकीकत का आयाम बन चूका है तो ?जी हाँ , पंजाब की रहने वाली एक महिला एक गबरू आईपीएस ऑफिसर पर अपना दिल हार बैठी |आपको बता दें कि ,पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली 27 वर्षीय एक महिला आईपीएस अधिकारी सचिव 34 वर्षीय अतुलकर पर इस तरह पागल हों गयी कि उनसे मिलने के पंजाब से मीलो दूर उज्जैन पहुँच गयी |दरअसल , अतुल उज्जैन में IPS के पद पर कार्यरत है |

आईपीएस से मिले वापिस नहीं जायेगी महिला
पुलिस की टीम ने महिला की काउंसिलिंग कर उसे भेजने का प्रयास कर लिया लेकिन परिणाम कुछ ना निकला |अंत में हारकर जब महिला के माता -पिता को बुलाया गया उससे भी कुछ नहीं हुआ |जब पुलिस के सारे प्रयास असफल हो गए तब अंत में मजबूरन पुलिस महकमे को महिला को रिफार्म होम ले जाना पड़ा |हालांकि ,महिला का कहना है कि वह रास्ता भटक कर उज्जैन पहुँच गयी |दरअसल सोशल मीडिया पर आईपीएस की तसवीरें देखकर महिला उस पर दिल हार बैठी|महिला जिद पर अड़ी हुई है कि बिना अतुल से मिले वह वापिस नहीं जायेगी और अगर उसके साथ किसी ने किसी भी तरह की ज़बरदस्ती की तो वह ट्रेन से कूद जायेगी |
है ना यह एकदम फिल्मी स्टाइल कहानी ,अब देखते है कि आईपीएस अतुल उस महिला से मिलते है या नहीं |