इस एक्ट्रेस ने सुनाई इस शो पर अपनी कहानी ,काम पाने के लिए करने पड़े बहुत से समझौते

247

ज़ी टीवी का एक नया शो जज़्बात जहाँ टीवी जगत के कई सितारे आते है और अपने दिल के छुपे हुए जज्बातों को दर्शकों के सामने रखते है |शो के होस्ट राजीव खंडेलवाल अपने मेहमानों को इतना सहज महसूस करवाते है कि मेहमान अपनी जिंदगी के पन्नों में बंद जज्बातों को यह खोल जाते है |

राखी सावंत ने खोले अपने शुरुवाती दिनों के कई राज़
इस हफ्ते राजीव के शो जज़्बात पर ,टीवी जगत की दो बहुचर्चित हस्तियाँ आ रही है ,जो अपने काम से ज्यादा विवादों के कारण सुर्ख़ियों में रहती है |इस हफ्ते राखी सावंत और अर्शी खान राजीव के मेहमान बनकर शो में आये |राखी सावंत ने इंडस्ट्री में अपने शुरुवाती दिनों के कई राज़ खोले |राखी ने बताया कि ,उनके परिवार ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में जाने की इजाजत कभी नहीं दी ,और अगर वह उन्हें इस तरह नाचता देख लेते तो उन्हें बहुत पिटते |राखी ने आगे कहा कि ,जब वह मुंबई आई तो उन्होंने कई निर्माताओं के सामने डांस किया और अपनी प्रतिभा दिखाई लेकिन उन्होंने मझे बुरी नज़र से देखा |

पहली बार खुल कर अपनी सर्जरी पर बोलीं राखी
राखी ने बताया ,जब निर्माताओं ने उन्हें यहाँ काम देने से इनकार कर दिया ,तब उन्होंने अपने रूप रंग में सुधार लाने के लिए कई सर्जरियाँ करवाई ,जिससे वह बेहतर दिख सके |आपको बता दें कि राखी ने इंडस्ट्री में एक आइटम गर्ल के रूप में अपनी पहचान बनायीं है|

नीरू भेदा है राखी सावंत का असली नाम
शो पर जब शो के होस्ट राजीव ने राखी को नीरू भेदा कहकर पुकारा तो वह काफी भावुक हो गयीं |आपको  बता दें कि दरअसल राखी सावंत का असली नाम नीरू भेदा है ,जो बहुत ही कम लोगों को ही पता है |उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने शुरुवाती दिनों में डांस बार में भी नाचा |वह बोली सर्जरी रूम में मैं नीरु भेदा के रूप में गई थी, लेकिन वहां अपने बेहतर रंग-रूप के साथ राखी सावंत के रूप में निकली |