मेगा स्टार्स से लबालब करन-अर्जुन का क्रेज आज भी छाया हुआ है दर्शकों के जेहन में

3173

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इस समय सीक्वल का क्रेज फिल्म मेकर्स और दर्शकों दोनों पर ही छाया हुआ है. इसे देखते हुए ही अब तक बॉलीवुड में कई रीमेक फिल्में बनाई जा चुकी हैं. इन्हीं में से एक फिल्म थी करन अर्जुन जो उस समय की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. हालांकि आज भी इस फिल्म की बात करें तो इसके गाने और डायलॉग लोगों को काफी पसंद हैं. वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में इंडस्ट्री के दो बड़े खान, सलमान और शाहरुख साथ नजर आए थे.

तो चलिए आज करन-अर्जुन की मूवी के कुछ ऐसे दिलचस्प किस्सों से आप सभी को अवगत करते है..

मूवी का नाम पहले कुछ और था

पहले इस मूवी का नाम करन-अर्जुन नहीं बल्कि कायनात रखने की सोचा था.

शाहरुख और सलमान मेकर्स की पहली च्वॉइस नहीं थे

इस फिल्म की पहली चॉइस बॉलीवुड के दो मेगा स्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान नहीं थे. इस फिल्म के लिए पहले बॉलीवुड में ‘ढाई किलो के हाथ’ के लिए मशहूर सनी देओल और एक्शन स्टंट के लोकप्रिय अजय देवगन को एप्रोच किया गया था.

इस फिल्म में ऋतिक रोशन में शामिल थे

इस फिल्म में शायद आपको अभिनेता ऋतिक रोशन नहीं नजर आए हो लेकिन इस मूवी में उन्होंने भी अपना योगदान दिया. उन्होंने एसिसटेंट डाइरेक्टर के तौर पर काम किया था.

सबसे बड़ी फिल्म में से एक

साल 1995 में यह फिल्म बड़े पर्दे पर सबसे जबरदस्त चली थी. उस दशक की यह दूसरी कमाई के मामले में सबसे बड़ी मूवी साबित हुई थी.

काजोल के पहले इस अभिनेत्री को

इस मूवी में शाहरुख खान के अपोजिट पहले काजोल की जगह उस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही ‘जूही चावला’ को ऑफर किया गया था.

ममता की जगह

वहीं इस फिल्म के लिए ममता कुलकर्णी भी मेकर्स की पहली च्वाइस नहीं थी. इस रोल के लिए पहले नगमा को एप्रोच किया गया था.

किस ने निभाया था शाहरुख के बॉडी डबल का रोल

इस फिल्म में शाहरुख का बॉडी डबल भी दिखाया गया था पर क्या आप जानते इस बॉडी डबल का किरदार ‘कोई मिल गया के एक्टर रजत बेदी’ ने बॉडी डबल के तौर पर काम किया था.

सलमान खान की जगह

इस फिल्म में पहले सलमान खान का रोल अक्षय को ऑफर किया गया था, लेकिन बाद में सलमान को ही फाइनल किया गया.

फिल्म से दो दिग्गज खानों की हुई दोस्ती

आपको बता दें कि इस मूवी से ही शाहरुख और सलमान खान की दोस्ती की खबरे काफी सुर्खियों में दिखाई दी थी. लेकिन कुछ समय बाद उनके झगड़ा हो गया.

फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने दोनों खानों को एकसाथ झाड़ दिया था

फिल्म करन-अर्जुन में एक बहुत फेमस गाना है ‘आजा-आजा, भंगड़ा पा ले’. इसे चिन्नी प्रकाश ने कोरियोग्राफ किया था. इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ काजोल और सलमान के साथ ममता कुलकर्णी थी.