ये है वो खिलाड़ी जो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे दावेदार रहे

207

नई दिल्ली: आज हम दोस्तों आपको आईपीएल इतिहास के उन सबसे महंगे प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहें है जिन्हें सबसे ज्यादा दाम में खरीदा गया था. तो चलिए जानते उनके बारे में…

महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल 2008

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 से हुई है. उस समय सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भारत के पूर्व कप्तान एम.एस धोनी थे. धोनी को चेन्नई ने 7.50 करोड़ रूपये में खरीदा था.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ, आईपीएल 2009

इस हिस्ट्री में अब एक विदेशी प्लेयर का नाम है जिसे साल 2009 आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा गया. इनका नाम एंड्रयू फ्लिंटॉफ है जिसे चेन्नई ने 7.75 करोड़ में खरीदा था.

शेन बांड और किरोन पोलार्ड, आईपीएल 2010

इस सूची में इस बार दो विदेशी खिलाड़ी शामिल है. किरोन पोलार्ड जिसे मुंबई इंडियंस में 3.75 करोड़ और कोलकाता नाइट राइडर्स ने शेन बांड को 3.75 करोड़ में खरीदा था.

गौतम गंभीर, आईपीएल 2011

इसमें अब नाम है भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज गौतम गंभीर है. जिन्हें आईपीएल साल 2011 में सबसे ज्यादा धनराशि में खरीदा गया था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें 12 करोड़ में खरीदा था.

रवींद्र जडेजा, आईपीएल 2012

आईपीएल साल 2012 में भी सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा थे. जिनको चेन्नई सुपर किंग ने 10 करोड रुपए में खरीदा था.

ग्लेन मैक्सवेल, आईपीएल 2013

अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से तमाम दर्शकों को अपना दीवाना बना चुके है. जी हां, हम बात कर रहें है ग्लेन मैक्सवेल की जो साल 2013 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. इन्हें मुंबई इंडियंस ने 5.50 करोड़ में खरीदा था.

युवराज सिंह, आईपीएल 2014

भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह साल 2014 के सबसे महंगे प्लेयर है. उन्हें रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 14 करोड़ के भारी भरकम रकम में खरीदा था.

युवराज सिंह, आईपीएल 2015

इस प्लेयर ने साल 2015 में भी अपनी कमाई का आंकड़ा ऊपर रखा. इस बार भी बात युवराज सिंह की ही हो रहीं है. जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने इनको 16.50 करोड़ में खरीदा था.

शेन वॉटसन, आईपीएल 2016

इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन है. जिन्हें आईपीएल साल 2016 में सबसे ज्यादा रकम देकर खरीदा गया था. इनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था.

बेन स्टोकस, आईपीएल 2017

साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने बेन स्टोकस को 14.5 करोड़ में खरीदा था. यह इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे.

विराट कोहली, आईपीएल 2018

वही साल 2018 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 17 करोड रुपए की रकम ली थी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने के लिए.