नई दिल्ली: भारतीय रेल में लोगों को जहां एक तरफ भीड़-भाड़ आदि की दिक्कतें आती है. वहीं जब बात आती है खाने की तो लोगों का रिएक्शन रेल के खाने को लेकर बिलकुल विपरीत होता है. काफी लोगों को मजबूरी में रेल का खाना, खाना पड़ता है. लेकिन ऐसा पूरी तरीके से सच नही है.
आज हम आपको इस आर्टिकल द्वारा भारत के उन दस रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जहां पर काफी स्वादिष्ट और मशहूर खाना खाने को मिलता है.
कालीकट स्टेशन का कोझिकोड हलवा
कालीकट स्टेशन में यात्री को खाने में ऐसी चीज मिलेगी जो उन्हें बेहद ही पसंद आए. जी हां, हम बात कर रहें है कोझिकोड हलवा की जो न केवल कालीकट के लोगों में बल्कि पूरे केरल के लोगों में मशहूर है. अगर आप कभी कालीकट जाते है तो स्टेशन पर मिलने वाला कोझिकोड हलवा जरुर खाएं. ये आपके लिए काफी यादगार और शानदार अनुभव होगा.
हावड़ा का चिकन कटलेट
अगर आप कभी पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता जाते हो तो हावड़ा स्टेशन का चिकन कटलेट अवश्य चखे. हावड़ा ब्रिज का यह चिकन कटलेट इतना ज्यादा स्वादिष्ट होता है कि आपको इसे खाने को ओर मन करे. ये बाहर से क्रिस्पी और अंदर से बेहद मुलायम और रसदार होता है.
पलक्कड़ की पाझम पूरी
अगर आप कभी केरल जाते हो और पलक्कड़ स्टेशन से होकर गुजरते है तो आपको यहां की पाझम पूरी जरुर खानी चाहिए. आपको ये अवश्य ही पसंद आए.
यह भी पढ़ें: अब भारतीय रेलवे में सफर करना किसी लग्जरी होटल से नहीं होगा कम, IRCTC ने जारी किया नया प्लान
टूंडला की आलू टिक्की
अगर आप भी चाट के शौकीन है तो आपको टूंडला स्टेशन की आलू टिक्की जरुर ट्राई करनी चाहिए. दही, प्याज और गरम मसाला में डूबी ये आलू टिक्की आपको बेहद पसंद आएगी. लेकिन इस स्टेशन पर बड़ी रेल गाड़ियां नहीं रूकती है.
आबूरोड की रबड़ी
राजस्थान के आबूरोड स्टेशन की रबड़ी आपको जरुर पसंद आएगी. ये रबड़ी बनी होती है दही और मेवों से. इसको सर्व किया जाता है मिट्टी के कुल्हड़ में.