दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में अगले 4-5 दिन होगी झमाझम बारिश, राजस्थान में बिजले गिरने की आशंका

602
दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में अगले 4-5 दिन होगी झमाझम बारिश, राजस्थान में बिजले गिरने की आशंका

दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में अगले 4-5 दिन होगी झमाझम बारिश, राजस्थान में बिजले गिरने की आशंका

हाइलाइट्स:

  • दिल्ली में बारिश से दिन के तापमान में कमी आने का अनुमान
  • सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर में भारी बारिश की चेतावनी
  • कोटा, बारां, सिरोही में बादल गरजने और वज्रपात की आशंका

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की बारिश के बाद मौसम बिल्कुल सुहाना हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिन दिल्ली में बारिश के साथ ही हिमाचल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। आईएमडी की तरफ से राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Delhi Weather Today : दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश, लोगों को उमस से मिली राहत
दिल्ली : अगले 6 दिन में हल्की से मध्यम बारिश
राजधानी दिल्ली में अगले छह दिनों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। शहर में मॉनसून सीजन की पहली बारिश मंगलवार को हुई थी जो आम तौर पर 27 जून के आस-पास होनी चाहिए थी लेकिन शहरवासियों को इसके लिए 16 दिनों तक इंतजार करना पड़ा।

Monsoon in Delhi: बारिश के मामले में दिल्ली पीछे, उसमें भी सेंट्रल दिल्ली सबसे पीछे
यूपी : लखनऊ समेत इन इलाकों में बारिश का अनुमान
राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज बारिश का अनुमान है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि गुरुवार से प्रदेश में मौसम बदल सकता है। जहां शहर में आंशिक बादल छाएंगे वहीं प्रदेश भर में छिटपुट बारिश के आसार हैं। वहीं, कुछ जिलों सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बलिया, लखीमपुर खीरी समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

देखिए, दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, हवा के झोकों ने चिलचिलाती गर्मी से पहुंचाई राहत

हरियाणा और पंजाब में जारी रहेगी बारिश
हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश होने के बाद दोनों राज्यों के कई हिस्सों में बुधवार को तापमान सामान्य से नीचे रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार-पांच दिन दोनों राज्यों के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 36 घंटे में हरियाणा के करनाल में 263 मिमी बारिश दर्ज की गई जिस वजह से कुछ हिस्सों में जलजमाव हो गया। करनाल का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम रहते हुए 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पारा 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है। पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहते हुए 34.7 डिग्री दर्ज किया गया।

Rain in Gurugram: मॉनसून की दस्तक से लोगों को राहत, पर कुछ घंटों की बारिश में सड़कों का ये हाल!

राजस्थान : कोटा, बारां, सिरोही में वज्रपात की आशंका
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हुई। बीकानेर के नोखा में सर्वाधिक आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कोटा, बारां, सिरोही, सवाईमाधोपुर, टोंक, बाडमेर, पाली, जालौर जिलों में कहीं कहीं बादल गरजने और वज्रपात की आशंका जताई है।

rain

यह भी पढ़ें: बिना chemical का ऐलोवेरा जेल घर पर कैसे बनाएं और इसके फायदे ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link