100 बिलियन डॉलर क्लब में जगह बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी टीसीएस

175

भारतीय शेयर बाज़ार में आज आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में 2 प्रतिशत का उछाल आया और इसी के साथ कंपनी का बाज़ार मूल्य 100 बिलियन डॉलर (100 अरब डॉलर) के पार हो गया|  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार को बाज़ार खुलने के साथ तेज़ कारोबार करते हुए मार्केट कैपिटेलाइजेशन के मुताबिक 100 बिलियन डॉलर क्लब में अपनी जगह बना ली है| इस ऊंचाई पर पहुंचने वाली टीसीएस पहली भारतीय कंपनी बन गई है|

बता दें कि शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत का उछाल देखा गया था| इस उछाल के साथ कंपनी के निवेशकों को करीब 40,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था| शुक्रवार के बाद सोमवार को भी टीसीएस के शेयरों में तेजी देखी गई और यह 3476.75 रुपये पर पहुंच गया| इसके साथ ही कंपनी का बाज़ार मूल्य 6,64,918 करोड़ रुपये हो गया|

वहीं आज बाज़ा में भारतीय रुपया डॉलर की तुलना में कुछ कमजोर हुआ| शुक्रवार को 66.12 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में सोमवार को 66.18 रुपये प्रति डॉलर का मूल्य रहा है|

मार्च में समाप्त हुए तिमाही में कंपनी को मिले तमाम ऑडर की वजह से कंपनी ने अभी तक का सबसे बड़ा मुनाफा कमाया| गुरुवार को बाजार में कारोबार के समाप्त होने के बाद टीसीएफ ने मुनाफे की घोषणा की थी| वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 6,925 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जोकि 4.6 फीसदी की सालाना तथा 5.8 फीसदी की तिमाही वृद्धि दर है|

सोमवार को शेयर बाज़ार पर कारोबार के पहले 1 घंटे के दौरान टीसीएन के शेयर्स 4.41 फीसदी की उछाल के साथ लगभग 140 अंकों की उछाल पर कारोबार करते देखे गए| शुक्रवार को बाज़ार बंद होते समय टीसीएस के शेयर 3,402 के स्तर पर बंद हुए थे और सोमवार टीसीएस के शेयर 3,424 ने स्तर पर खुले| पहले घंटे के कारोबार के दौरान 3,545 के स्तर को पार कर गए|

tata 1 news4social -

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक पहले पंद्रह मिनट के कारोबार के बाद टीसीएस का मार्केट कैप (मार्केट वैल्यू) 6,62,726.36 करोड़ के स्तर को पार कर गया| वहीं शुक्रवार को टीसीएस के शेयर्स ने लगभग 40,000 करोड़ रुपये का इज़ाफा कंपनी के वैल्यूएशन में किया था और वह इस क्लब में शामिल होने के कगार पर पहुंच गई थी|

इससे पहले पिछले साल अप्रैल में देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) चार वर्ष के अंतराल के बाद बाज़ार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के मामले में देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी थी| इस वक्त आरआईएल का बाज़ार पूंजीकरण मूल्य 4,60,518.80 करोड़ रुपये हो गया लेकिन वह इस क्लब से बेहद दूर रही|

गौरतलब है कि सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथ के नेतृत्व में टीसीएस ने मार्च बीती मार्च तिमाही के दौरान बेहद अच्छे नतीजे दिए थे| वहीं बीते हफ्ते गुरुवार को टीसीएस में अपने साल-दर-साल मुनाफे में 4.48 फीसदी की बढ़त का ऐलान किया था| इस तिमाही के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड मुनाफा 6,904 करोड़ रुपये का था| यह मुनाफा कंपनी की उम्मीद से भी बेहतर रहा| वहीं इस क्लब में शामिल होने पर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी को इस मौके का लंबे समय से इंतजार था| चंद्रशेखरन ने उम्मीद जताई कि आने वाली तिमाही में कंपनी और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है|