Truck Booking: और भड़केगी महंगाई, सबसे बड़े राज्य यूपी में ट्रक का भाड़ा हुआ महंगा

86

Truck Booking: और भड़केगी महंगाई, सबसे बड़े राज्य यूपी में ट्रक का भाड़ा हुआ महंगा

हाइलाइट्स

  • 1 अक्टूबर से लखनऊ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने माल भाड़े में करीब 30 फ़ीसदी की वृद्धि कर दी है।
  • लोगों को ट्रांसपोर्टर के इस फैसले के बाद महंगाई की अधिक मार झेलनी पड़ सकती है।
  • डीजल के भाव में वृद्धि के साथ दूसरे खर्च बढ़ने की वजह से माल भाड़ा 30 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है।

नई दिल्ली
Diesel price Hike: देश में डीजल की महंगाई अब आम लोगों के साथ ट्रांसपोर्टर को परेशान करने लगी है। लखनऊ के ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने अब किराया बढ़ाने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि डीजल के बढ़ते भाव के मद्देनजर अब उनके लिए मालवाड़ा बढ़ाना अनिवार्य हो गया है। 1 अक्टूबर से लखनऊ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने माल भाड़े में करीब 30 फ़ीसदी की वृद्धि कर दी है। पहले ही बेहिसाब महंगाई से जूझ रहे लोगों को ट्रांसपोर्टर के इस फैसले के बाद महंगाई की अधिक मार झेलनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: New Rules from 1st October:आज से बदल जाएंगे ये नियम, रुपये-पैसे से जुड़े कामों पर ऐसे होगा असर

तीस फीसदी बढ़ा किराया
लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक में ट्रकों का मालभाड़ा तीस फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मंडल प्रभारी पंकज शुक्ला के अनुसार डीजल के भाव में वृद्धि के साथ दूसरे खर्च बढ़ने की वजह से माल भाड़ा 30 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। पहली अक्टूबर से इस फैसले पर अमल शुरू कर दिया गया है। इस फैसले के बाद लखनऊ से करीब 350 किमी. तक के शहरों में मालभाड़ा तीन हजार रुपये बढ़ गया है।

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक की खास बात

  • लखनऊ में आज से ट्रकों की माल-भाड़े की बुकिंग महंगी
  • डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण लिया गया फैसला
  • लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने 1 अक्टूबर से भाड़े की बुकिंग की महंगी
  • 150 किमी दूरी का माल भाड़ा 1000 रुपये बढ़ा
  • अब 150 किलोमीटर तक मिनी ट्रक का भाड़ा 7000 से 8000 रुपये हुआ
  • 300 किलोमीटर तक 12000 ट्रक भाड़ा अब 13500 रुपये हुआ
  • 25-30% महंगा होगा जिलों में जाने वाले सामानों का भाड़ा


तीन साल में दूसरी बार वृद्धि
डीजल की बढ़ी कीमत, टोल टैक्स समेत दूसरे खर्चों में वृद्धि के चलते ट्रक के भाड़े में तीन साल में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी लखनऊ से करीब 350 किमी. दायरे के शहरों तक माल ढुलाई करीब 2500-3000 रुपये तक महंगी हो गई है।

लखनऊ से आसपास के शहरों का ट्रक किराया
शहर पुराना किराया नया किराया
लखनऊ-बरेली 11000 14000
लखनऊ-गोरखपुर 10000 13,500
लखनऊ-आजमगढ़ 10,500 13000
लखनऊ-जौनपुर 8,500 12000
लखनऊ-प्रयागराज 9000 12,500

दूसरे शहरों में भी बढ़ सकता है किराया
आशंका है कि लखनऊ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के इस फैसले के बाद राज्य के दूसरे इलाके के ट्रांसपोर्टर भी ट्रक का माल भाड़ा बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। देश में डीजल के भाव में लगातार वृद्धि जारी है और इस वजह से ट्रांसपोर्टर काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं। ट्रक के किराए का करीब 40 फीसद खर्च डीजल का आता है।

यह भी पढ़ें: BYJU: राकेश झुनझुनवाला और आनंद महिंद्रा से अमीर बने बायजूज के रवींद्रन

Green Peas Farming Business Idea: ये खेती सिर्फ 4 महीने में देती है लागत से दोगुना मुनाफा!

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News