Sitalkuchi Incident: चुनाव आयोग पर भड़की ममता बनर्जी, कहा- सीतलकूची में नरसंहार हुआ

232


सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कूच बिहार में गोलीबारी की घटना (Sitalkuchi Incident) को ‘नरसंहार’ करार दिया है. ममता ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने 72 घंटे के लिए जिले में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि वह तथ्यों को दबाना चाहता है.

सीतलकूची में नरसंहार हुआ- ममता बनर्जी

ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सीतलकूची इलाके में लोगों के धड़ों पर गोलियां (Sitalkuchi Incident) चलाईं. एक संवाददाता सम्मेलन में ममता बनर्जी ने कहा, ‘सीतलकूची में नरसंहार हुआ. मैं 14 अप्रैल तक सीतलकूची जाना चाहती हूं. आयोग कूच बिहार में प्रवेश को प्रतिबंधित करके तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रहा है। हमारे पास एक अयोग्य गृह मंत्री और अयोग्य केंद्र सरकार है.’

 

 

‘CISF को स्थितियों से निपटना नहीं आता’

सिलिगुड़ी में प्रेस वार्ता करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘CISF को स्थितियों से निपटना नहीं आता. मैं चुनाव के पहले चरण से कह रही हूं कि केंद्रीय बलों का एक वर्ग लोगों पर अत्याचार कर रहा है. मैंने नंदीग्राम में भी यह मामला उठाया था, लेकिन किसी ने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया.’

ये भी पढ़ें- EC पर Mamata Banerjee का तीखा हमला, Cooch Behar दौरे को लेकर कही ये बात

CISF पर लोगों ने कर दिया था हमला

इससे पहले सीतलकूची की घटना (Sitalkuchi Incident) पर पुलिस ने बयान जारी किया था. पुलिस ने कहा था कि कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की राइफल छीनने की कोशिश कीं. जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कथित तौर पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस मुद्दे पर टीएमसी लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साध रही है. 

LIVE TV





Source link