School Admission: बच्चे के आधार कार्ड की कॉपी 11 अप्रैल तक करें जमा, नर्सरी से लेकर 12वीं तक जरूरी हुआ

24
School Admission: बच्चे के आधार कार्ड की कॉपी 11 अप्रैल तक करें जमा, नर्सरी से लेकर 12वीं तक जरूरी हुआ

School Admission: बच्चे के आधार कार्ड की कॉपी 11 अप्रैल तक करें जमा, नर्सरी से लेकर 12वीं तक जरूरी हुआ


सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी हुई है। इसमें आधार कार्ड की कापी जमा करना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में कई बच्चों के अभिभावक अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवा पाएं हैं। इससे वो काफी परेशान हैं और स्कूलों से मोहलत मांग रहे हैं।

 

गाजियाबाद: एडमिशन, फीस बढ़ोतरी से लेकर बुक सेट की मारामारी के बीच अब अभिभावकों के सामने नई समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल, स्कूलों की ओर से पैरंट्स को मैसेज आ रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि आप अपने बच्चे का आधार कार्ड नंबर और उसकी कॉपी 11 अप्रैल तक जमा करा दें। ऐसे में जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनके पैरंट्स काफी परेशान हैं, क्योंकि इतने कम समय में ये कार्ड नहीं बन सकते। ऐसे में वे स्कूलों से थोड़ी मोहलत मांग रहे हैं। उधर, एक तो ट्रांस हिंडन में आधार कार्ड सेंटर बेहद कम हैं। दूसरा, शुक्रवार, शनिवार और रविवार पड़ जाने के कारण बैंक में बन रहे आधार कार्ड सेंटर भी बंद हैं। ऐसे में अब सोमवार से ही आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से आए निर्देशों की वजह से भेज रहे मैसेज

बता दें कि स्कूलों की तरफ से विद्यार्थियों का आधार नंबर और इसकी कॉपी मांगने का कारण स्टेट गवर्नमेंट की ओर से आए दिशा-निर्देश हैं। स्टेट गवर्नमेंट की ओर से यू डाइस फॉर्म में विद्यार्थियों की 52 जानकारियों में से एक जानकारी आधार नंबर से जुड़ी है। इसे भरना इस बार अनिवार्य किया गया है। इस फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल है। यही कारण है कि स्कूलों की तरफ से जल्द से जल्द आधार नंबर और इसकी कॉपी जमा करने पर ज़ोर दिया जा रहा है। वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम और साहिबाबाद के निजी स्कूलों की तरफ से लगातार पैरंट्स से आधार नंबर जमा करने को कहा जा रहा है। वहीं, कई स्कूल ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक इस निर्देश को खोल कर तक नहीं देखा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कोई आदेश अभी तक नहीं मिला है। ऐसे में बच्चो की एनरोल डिटेल कब और कैसे फ़ीड होगी ये देखना होगा।

स्कूलों की भी रही लापरवाही

स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से यू डाइस फॉर्म भरने के निर्देश 1 महीने पहले ही स्कूलों में पहुंचाए जा चुके थे, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट की ओर से तब इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जैसे ही आखिरी डेट पास आई स्कूलों ने अभिभावकों को मेसेज पहुंचाना शुरू कर दिया। अब ऐसे में इतने कम समय में जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाना अभिभावकों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।

नर्सरी से 12वीं तक सभी के लिए किया अनिवार्य

शहर के निजी स्कूलों ने बताया कि 9वीं और 11वीं कक्षा में आधार कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती थी, इसके अलावा अन्य किसी कक्षा में आधार नंबर या इसकी कॉपी जमा कराने की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन यू डाइस फॉर्म में स्कूल में एनरोल सभी विद्यार्थियों यानी नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों का आधार नंबर और इसकी कॉपी इस बार अनिवार्य कर दी गई है।

यहां बन रहे आधार कार्ड

ट्रांस हिंडन जैसे बड़े इलाके में आधार सेंटर के नाम पर गिने-चुने केंद्र हैं। यहां वैशाली जैसे बड़े इलाके में सेक्टर-4 में एसबीआई बैंक में आधार केंद्र बनाया हुआ है। वसुंधरा में सेक्टर 15 में आधार केंद्र है। वहीं, इंदिरापुरम में नीति खंड 3 में आधार सेंटर बना हुआ है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में भी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News