लंदन में बैठकर कर्नाटक चुनाव में वोट डालने को आतुर विजय माल्या

214

लंदन कोर्ट में चल रहा है मुकादमा

लंदन कोर्ट में विजय माल्या के ऊपर चल रही बहस के बाद सीबीआई ने चैन की सांस ली है l आपको बता दें लंदन के वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर सीबीआई के द्वारा दिए गए सभी सबूतों को आखिरकार स्वीकार कर लिया हैl इसके बाद अब विजय माल्या वोट डालना चाहते है l कर्नाटक में इसी साल अगले महीने की 12 मई को विधानसभा चुनाव होना है और विजय माल्या ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव में वोट डालना उसका लोकतांत्रिक अधिकार है। विभिन्न चैनलों से हुई बातचीत में विजय माल्या ने कहा कि वोट डालना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है कि मैं कर्नाटक में वोट डालूं,लेकिन मैं इस वक्त यहां हूं और यात्रा नहीं कर सकता। विजय माल्या ने कहा कि मेरी बेल की शर्तें मुझे इस बात की इजाजत नहीं देतीं।

वोट डालना मेरा लोकतान्त्रिक अधिकार

बता दें की भारतीय उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में लंदन के वेस्टमीनिस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट सुनवाई कर रही है। माल्या इस सुनवाई के दौरान खुद भी कोर्ट में पेश हुए है l यह सुनवाई माल्या की दृष्टि से भी अहम है क्योकि सुनवाई के दौरान अपने खिलाफ लग रहे आरोपों के खिलाफ तर्क और सबूत देने का मौका मिलेगा l उसके बाद लंदन की अदालत अपना आखिरी फैसला सुनाएगी l