Happy Birthday Ajinkya Rahane: मोस्ट अंडररेटेड कप्तान जिसने भारत को दिलाई गाबा में ऐतिहासिक जीत और अब टीम में जगह बनाने के लिए कर रहा है संघर्ष | Happy birthday Ajinkya rahane the most underrated captain of India | Patrika News

140


Happy Birthday Ajinkya Rahane: मोस्ट अंडररेटेड कप्तान जिसने भारत को दिलाई गाबा में ऐतिहासिक जीत और अब टीम में जगह बनाने के लिए कर रहा है संघर्ष | Happy birthday Ajinkya rahane the most underrated captain of India | Patrika News

ये भी पढ़ें – 4 क्रिकेटर जो सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

Ajinkya Rahane की पहली पसंद क्रिकेट नही था –

बता दें कि अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट की बजाय पहली पसंद कराटे था। वह कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं और अजिंक्य रहाणे ने यह उपलब्धि मात्र 8 साल की उम्र में हासिल कर ली थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना भी शुरू किया। जब रहाणे थोड़े से बड़े हुए तो उन्हें यह चुनने में कठिनाई हुई कि वह किस खेल में अपना करियर बनाएं। लेकिन अंत में उन्होंने क्रिकेट को चुना और आज सब कुछ आप सभी के सामने हैं। वही उन्हें अपने परिवार से भी पूरा समर्थन मिला क्रिकेट की कोचिंग के लिए उनका पूरा परिवार मुंबई के डोंबिवली में शिफ्ट हो गया, और आज उनका परिवार रहाणे पर जरूर नाज करता होगा कि उनकी मेहनत रंग लाई।

टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहें हैं –बता दें कि पिछले लगभग 1 साल से अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के साथ नहीं है और वह अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। अब तो आलम यह है कि उनके टेस्ट टीम में जगह भी पक्की नहीं है। खराब फॉर्म के चलते पहले वह श्रीलंका सीरीज से बाहर हुए और अब इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टेस्ट टीम में भी वह ऐसा नहीं है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में उन्हें चोट लगी थी, शायद यह भी एक कारण हो सकता है। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे के नाम काफी बढ़िया रिकॉर्ड है, उन्होंने भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर शानदार बल्लेबाजी की है। वहीं आईपीएल में उनके नाम 6 गेंदों में छह चौके लगाने का रिकॉर्ड है उन्होंने यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 2012 में किया था।

कुछ ऐसा रहा है क्रिकेट करियर –अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल दिखाया है। घरेलू प्रदर्शन में शानदार आंकड़ों की वजह से 2011 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला, इसके बाद साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में उन्होंने डेब्यू किया। रहाणे ने 82 टेस्ट मैचों में 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए हैं वहीं 90 वनडे मुकाबलों में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं। 20 टी-20 मुकाबलों में रहाणे के नाम 375 रन है।

ये भी पढ़ें – 3 गेंदबाज जो मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल





Source link