Flats in Gurugram: 8 साल से 6200 EWS फ्लैट्स बनकर तैयार, 18000 आवेदक कर रहे ड्रॉ का इंतजार

16
Flats in Gurugram: 8 साल से 6200 EWS फ्लैट्स बनकर तैयार, 18000 आवेदक कर रहे ड्रॉ का इंतजार

Flats in Gurugram: 8 साल से 6200 EWS फ्लैट्स बनकर तैयार, 18000 आवेदक कर रहे ड्रॉ का इंतजार

गुरुग्राम : 8 साल या इससे अधिक समय से 16 रिहायशी सोसायटियों में 6200 EWS फ्लैट्स बनकर तैयार हैं, लेकिन ड्रॉ नहीं होने की वजह से अब यह खंडहर में बदल रहे हैं। दूसरी तरफ EWS आवेदकों की तरफ से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट से इन फ्लैट्स का ड्रॉ करवाने का आग्रह कई बार किया जा चुका है। अब सीनियर टाउन प्लैनर ने मामले से मुख्यालय को अवगत करवाते हुए दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया है। EWS आवेदकों के मुताबिक साल 2018 में नई पॉलिसी आने से पहले टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट की तरफ से रियल एस्टेट कंपनियों को लाइसेंस जारी करने के दौरान एक शर्त रखी जाती थी कि उसे ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स तैयार करने हैं। इन फ्लैट्स को हरियाणा सरकार की तरफ से निर्धारित राशि पर EWS परिवारों को ड्रॉ के माध्यम से अलॉट करना है। इन रियल एस्टेट कंपनियों ने साल 2010 से साल 2015 के बीच ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स तैयार कर लिए। इन फ्लैट्स को लेकर करीब 18000 परिवारों ने आवेदन किया था।साल 2018 में हरियाणा सरकार ने पॉलिसी बनाई कि रियल एस्टेट कंपनी ईडब्ल्यूएस परिवारों की जमीन को हाउसिंग बोर्ड को सौंपेगी। हाउसिंग बोर्ड की तरफ से फ्लैट्स का निर्माण करके सस्ते दामों पर इन्हें दिया जाएगा। इस दौरान निर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स और ईडब्ल्यूएस आवेदकों को लेकर किसी तरह के दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए।

EWS फ्लैट्स के आवेदक उनके ऑफिस में ड्रॉ करवाने की मांग को लेकर आ रहे हैं। ऐसे में स्थिति से मुख्यालय को अवगत करवाते हुए दिशा-निर्देश मांगे हैं।

संजीव मान, एसटीपी, टीसीपी डिपार्टमेंट

18000 आवेदकों ने किया आवेदन

करीब 18000 आवेदकों ने इन फ्लैट्स के लिए आवेदन किया हुआ है। पिछले 2 साल से EWS आवेदकों की तरफ से फ्लैट्स का ड्रॉ करवाने का आग्रह किया जा रहा है। इसको लेकर टीसीपी डिपार्टमेंट के एसटीपी ऑफिस से लेकर मुख्यालय तक प्रदर्शन किया जा चुका है। पिछले साल अप्रैल माह में हरियाणा सरकार ने फैसला लिया कि सिटिजन रिसोर्सेज इंफोर्मेशन डिपार्टमेंट (सीआरआईडी) से आवेदक परिवारों की आय की जांच करवाकर ड्रॉ करवाया जाए। पिछले दिनों ईडब्ल्यूएस परिवारों ने एसटीपी से मुलाकात करके इसके ऊपर विरोध दर्ज करते हुए ड्रॉ जल्द करने की मांग उठाई थी।

जयपुर हाइवे और दिल्ली आना-जाना हुआ आसान, जाम से छुटकारे को NH 48 के हीरो होंडा चौक से जुड़ा द्वारका एक्सप्रेसवे

एसटीपी ने मुख्यालय से मांगे दिशा-निर्देश

EWS परिवारों की मांग पर टीसीपी डिपार्टमेंट के एसटीपी संजीव मान ने मुख्यालय को स्थिति से अवगत करवाया है। बताया है कि पिछले साल मई माह में सीआरआईडी से आय जांच की जानकारी मांगी थी, जो अभी तक नहीं मिली है। पत्र में पूछा है कि क्या पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) दे चुके आवेदकों को ड्रॉ में शामिल किया जाए या इनकम जांच के बाद आवेदकों को जांच में शामिल किया जाए। टीसीपी डिपार्टमेंट की 8 जुलाई, 2013 के तहत ड्रॉ किया जाए या 17 मई, 2018 की पॉलिसी के तहत हाउसिंग बोर्ड की तरफ से ड्रॉ किया जाए। इस मामले में दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News