स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम गहलोत ने युवाओं को दिया यह संदेश

92

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम गहलोत ने युवाओं को दिया यह संदेश

india independence day नई पीढ़ी ले संविधान के मार्ग पर चलने का संकल्प : सीएम गहलोत

– राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने किया झंडारोहण, ली परेड की सलामी

जयपुर। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झंडारोहण किया। गहलोत ने इसके बाद परेड का निरीक्षण कर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें याद किया। गहलोत ने अपने सरकारी निवास पर भी झंडोरोहण कर परेड की सलामी ली।

वीडियो से दिया देशवासियों को संदेश

सीएम गहलोत ने आज सुबह एक वीडियो जारी कर देशवासियों को संदेश दिया। उन्होंने कहा, 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं। 74 साल का सफर तय करते-करते हम यहां तक पहुंचे हैं। आज हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को, सैनिकों को याद करते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया। महात्मा गांधी की रहनुमाई के अंदर पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे नेताओं ने जिस रूप में संघर्ष किया, वो बेमिसाल था। डॉ. अंबेडकर ने संविधान बनाया। सीएम ने कहा कि नई पीढ़ी को अनेकता में एकता की भावना को आत्मसात करना चाहिए। साथ ही संविधान की रक्षा करने के लिए युवा पीढ़ी को संकल्प लेना चाहिए। तभी सपनों का भारत हकीकत बनेगा।

केंद्र सरकार पर निशाना साधा

इससे पहले सीएम गहलोत बड़ी चौपड़ पर आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें देश को तोडऩे का काम कर रही हैं। इस देश को आजाद कराने में लाखों लोग शहीद हुए हैं लेकिन अब देश में फासिस्ट लोग आ गए हैं जिनका लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है। इसी के साथ सीएम ने प्रदेश में हुए कोरोना प्रबंधन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा कोरोना प्रबंधन राजस्थान में हुआ है। इसे आगे भी जारी रखेंगे। हमारे पास 15 लाख वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी है लेकिन केन्द्र सरकार इतनी संख्या में वैक्सीन ही नहीं दे रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना गया नहीं है, इसलिए मास्क लगाएं।







राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News