कानपुर: कानपुर-इलाहाबाद हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है. इस घटना में मिट्टी से लदा एक डंपर बेकाबू होकर सड़क किनारे बने दो कच्चे मकानों पर जा कर पलट गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है.
क्या है विवाद
जानकारी के अनुसार, महाराजपुर इलाके के जीटी रोड के किनारे के कच्चे मकानों में कई परिवार रहते है. यह घटना बीते दिन की है जब लोग ईद की तैयारियों में अपने घरों में जुटे हुए थे, तभी इलाके के लोगों ने एक तेज आवाज सुनी.जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मिटटी से लदा एक डंपर दो मकान को क्षतिग्रस्त कर पलटा हुआ था. जिसके कारण इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई. जैसे ही इस जानकारी कि सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मी बचाव कार्य में जुट गई. पुलिस ने मिट्टी में दाबे मृतकों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: कानपुर – आईसीयू में AC बंद होने की वजह से 24 घंटे में चार मरीजों की मौत
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतकों को बचाने के लिए मिट्टी हटाई, पर तब तक एक ही परिवार के पांच लोगों ने दाम तोड़ चुका था. इसके साथ ही दूसरे घर की एक महिला ने भी दम तोड़ दिया था. जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बारे में लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है, उनका कहना है कि पुलिस की मिलीभगत की वजह से ड्राइवर नशे मे गाड़ी चलाते है. जिसकी वजह से इतने भयंकर हादसे होते है.
ट्रक से बचने के लिए अनियंत्रित हुआ डंपर
घटना के बाद आस-पास के इलाके के लोग सन्न से रह गए. लोगों से मिली जानकारी से यह पता चला कि दोनों ट्रक काफी गति में था, टक्कर से बचने के कारण एक डंपर अनियंत्रित होकर घरों में जा कर पलट गया. बहरहाल, पुलिस अभी घटनास्थल पर मौजूद है. इस मामले पर पुलिस लोगों से और जानकारी में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुआ एक बड़ा सड़क हादसा, जिसमें 17 लोगों की हुई मौत और 35 से ज्यादा घायल
गुस्साए लोगों का कहना है कि पूरी रात अवैध खनन में लगे ट्रक सड़क पर तेज रफ़्तार से दौड़ते है. ट्रक ड्राइवर और पुलिस की मिलीभगत रहती है. इस गुस्साए लोगों को देखते ही पूरे इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.