हाथों में मेहँदी और भारतीय लिबाज़ , CANNES के रेड कारपेट पर दिखा सोनम का देसी अंदाज़

269

फ्रेंच रिवेरा में लगा हुआ है cannes फिल्म फेस्टिवल का मेला l जहाँ एक के बाद एक बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा दिखा रही है l जहाँ सबसे पहले बॉलीवुड की पद्मावती ने रेड कारपेट पर अपना जादू चलाया वहीं उनके साथ -साथ क्वीन कंगना रानौत ने भी cannes के रेड कारपेट पर इस साल अपना डेब्यू किया l cannes की क्वीन ऐश्वर्या ने जहाँ 17वीं बार रेड कारपेट पर वॉक कर इसकी शोभा बढाई l वहीँ दूसरी ओर बॉलीवुड की फेशिनिशटा और न्यूली वेड ब्राइड सोनम कपूर के रेड कारपेट लुक का सबको इंतज़ार था l

 

शादी के बाद पहुंची पति आनंद के साथ फ्रांस
सोमवार को सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ cannes फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिया फ्रांस पहुंची l हर बार अपने रेड कारपेट लुक से खलबली मचा देनी वाली सोनम के लुक का इस बार भी हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था l और इस बार ये इंतज़ार और ख़ास था क्योकि शादी के बाद ये बॉलीवुड की मसकली का पहला रेड कारपेट अपीयरेंस था l

 

देसी लिबाज़ में आई रेड कारपेट पर नज़र
सोमवार को अपने रेड कारपेट लुक के लिए सोनम कपूर ने राल्फ एंड रूसो का ऑफ-व्हाइट डिजाइनर लहंगा चुना l आपको बता दें सोनम ने इस ऑउटफिट में खुद को ब्राइडल टच दिया l अपने लुक को उन्होंने चोपार्ड के इयररिंग्स से कम्पलीट कियाl साथ ही बालों पर लगा आम्रपाली का परांदा, उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा थाl लेकिन सोनम के हाथों पर रची शादी की मेहंदी रेड कारपेट पर आकर्षण का केंद्र बनी l
आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब बहन रिया कपूर के बिना सोनम ने कान में एंट्री कीl कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के रूप में सोनम ने रेड कारपेट पर वॉक कियाl सोनम 2011 से cannes से जुड़ी हुई हैं और वहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है l यह उनकी 8वीं cannes अपीयरेंस है l