Siwan Hooch Tragedy: सिवान जहरीली शराबकांड में अब तक 7 की मौत, पुलिस का एक्शन- 16 लोगों को पकड़ा

25
Siwan Hooch Tragedy: सिवान जहरीली शराबकांड में अब तक 7 की मौत, पुलिस का एक्शन- 16 लोगों को पकड़ा

Siwan Hooch Tragedy: सिवान जहरीली शराबकांड में अब तक 7 की मौत, पुलिस का एक्शन- 16 लोगों को पकड़ा


सिवान: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर सामने आया है। मामला सीवान जिले का है जहां संदिग्ध जहरीली शराब पीने से सोमवार देर रात दो और लोगों की मौत (Siwan Liqour Death Case) हो गई। इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया है। वहीं पुलिस टीम ने इस शराबकांड में एक्शन तेज कर दिया है। भोपतपुर अनुमंडल में हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस टीम छापेमारी में जुटी हुई है। जिसमें अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो लोगों के पास 50 लीटर शराब भी बरामद हुई है। पुलिस अधिकारी लगातार जांच में जुटे हैं।

लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

सिवान शराबकांड में पुलिस ने बताया कि अभी 7 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बिहार पुलिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ‘पेट में दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद रविवार शाम कुछ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया, जबकि पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) ले जाते समय दो और लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार को भी कुछ लोगों को बिगड़ी हालत को देखते हुए पटना रेफर किया गया हालांकि, रास्ते में दो और ने दम तोड़ दिया।

Siwan Hooch Tragedy: सिवान जहरीली शराबकांड में बढ़ा मरने वालों का आंकड़ा, अब तक 5 लोगों की गई जान

दो मुख्य आरोपी समेत 16 अरेस्ट

अभी तक सिवान शराबकांड में 7 लोगों की मौत हुई है। कुछ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा, उनकी हालत गंभीर नहीं है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने बताया कि अभी तक इस मामले में मुख्य आरोपी संदीप चौहान और उसके भाई दीपक सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी मुजफ्फरपुर के रास्ते कोलकाता से स्पिरिट लाए थे। उन्होंने दावा किया था कि इसका इस्तेमाल सैनिटाइजर बनाने में किया जाएगा। यह खेप 18 जनवरी को मुजफ्फरपुर पहुंची और फिर सिवान में पांच लोगों को स्पिरिट दी गई।

Bihar Hooch Tragedy Death Toll: जहरीली शराब से फिर 2 लोगों की मौत, तेजस्वी का वही रटा-रटाया जवाब- “कार्रवाई हो रही”

कोलकाता से लाया गया था स्पिरिट

एडीजी ने कहा कि स्पिरिट मुहैया कराने वालों को पकड़ने के लिए अधिकारियों की एक टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई है। एडीजी ने आगे कहा कि शराब के अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। बिहार में 2016 से ही शराब की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। पिछले साल दिसंबर में छपरा जिले में जहरीली शराब से कथित तौर पर 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इस घटना को लेकर काफी सियासी घमासान भी देखने को मिला था।
(एजेंसी से इनपुट के साथ)

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News