सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘जानदी वार’ इस दिन होगा रिलीज, सिंगर के पापा-मम्मी की आप भी करें मदद

173
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘जानदी वार’ इस दिन होगा रिलीज, सिंगर के पापा-मम्मी की आप भी करें मदद


सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘जानदी वार’ इस दिन होगा रिलीज, सिंगर के पापा-मम्मी की आप भी करें मदद

सिद्धू मूसेवाला अब हमारे बीच नहीं हैं। उनकी फैमिली और फैंस हर समय उन्हें याद करते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर सिद्धू के पुराने वीडियोज और फोटोज वायरल होने लगते हैं। उनके पिता बलकौर सिंह जब लाडले को सीने से चिपकाने के लिए तड़प उठते हैं, तब वो भी इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां कर देते हैं। सिद्धू के जाने के बाद लोग उनके पुराने गानें सुनकर ही दिल को तसल्ली दे दे रहे थे, लेकिन अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। जल्द ही सिद्धू का नया गाना ‘जानदी वार’ रिलीज किया जाएगा। इस गाने को सिद्धू ने अफसाना खान के साथ पिछले साल रिकॉर्ड किया था। इस गाने से जो भी रेवेन्यू आएगा, उसका एक हिस्सा उनके पापा और मम्मी को दिया जाएगा। इसकी जानकारी सिंगर सलीम मर्चेंट ने दी है। उन्होंने बताया है कि सिद्धू के नया गाना किस दिन आएगा।

सिंगर अफसाना खान और सलीम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सलीम कह रहे हैं, ‘बहुत लोग अक्सर मुझसे ये सवाल पूछते हैं कि सिद्धू मूसेवाला के साथ जो आपने गाना किया था, वो कब रिलीज होने वाला है? तो अब वो समय आ गया है। ये गाना हमने पिछले साल जुलाई 2021 में रिकॉर्ड किया था चंडीगढ़ में। मेरी अफसाना खान से मुलाकात हुई पिछले साल और उसने मुझे सिद्धू से मिलाया था।’ इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला की भी कुछ झलकियां हैं। वो सलीम और अफसाना से मिलते और टीम के साथ बैठकर डिस्कशन करते दिखाई दे रहे हैं। उनकी झलक देख फैंस इमोशनल हो गए हैं।

सिद्धू ने दिल से गाया था ये गाना


सलीम आगे बताते हैं कि सिद्धू (Sidhu Moose Wala New Song) ने ये गाना दिल से गाया था। वो कहते हैं, ‘सिद्धू का पैशन, अपने आर्ट के लिए, गाने के लिए, अपने लोगों के लिए, अपनी कम्युनिटी के लिए, उसकी जो सोच है, वो सुनकर मुझे बहुत खुशी मिली। और बहुत ही कम समय में हमने साथ काम करने का फैसला ले लिया। इस गाने की रिकॉर्डिंग मेरे दोस्त सचिन अहूजा के स्टूडियो में चंडीगढ़ में हुई। और एक बहुत ही इमोशनल, ब्युटीफुल और दिल को छू लेने वाला सॉन्ग रिकॉर्ड किया। सिद्धू ने बहुत ही दिल से ये गाना गाया है। और फिर अफसाना खान ने भी इस गाने में चार चांद लगा दिए।’

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल हैं सिंगर के करीबी दोस्त? पिता बलकौर सिंह ने किया दावा
गाने से सिद्धू को देंगे ट्रिब्यूट
सलीम ने कहा कि इस गाने से सिद्धू को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘आज सिद्धू हमारे बीच नहीं रहा, लेकिन उनकी आवाज, उनकी सोच इस गाने में है। और इसीलिए ये गाना हम एक ट्रिब्यूट की तरह रिलीज कर रहे हैं। सिद्धू के फैंस के लिए, सिद्धू को प्यार करने वालों के लिए और सभी देश-विदेश के लोगों के लिए जिन्हें सिद्धू के गाने पसंद आते हैं।’

मम्मी-पापा को जाएगा रेवेन्यू का एक हिस्सा


सलीम ने ये भी बताया है कि इस गाने से जो भी पैसे आएंगे, उसका एक हिस्सा सिद्धू के मम्मी और पापा को जाएगा। उन्होंने बताया, ‘सिद्धू के सम्मान के लिए हमने ये भी डिसाइड किया है कि इस गाने का जितना भी रेवेन्यू बनेगा, उसका एक हिस्सा सिद्धू की फैमिली को जाएगा। उनके पैरेंट्स, उनकी मम्मी जी और पापा जी को जाएगा।’

Sidhu Moose Wala SYL Song Banned : मूसेवाला का गाना किसने बैन कराया, केंद्र और पंजाब सरकार ने कहा- हमें नहीं पता

2 सितंबर को रिलीज होगा ‘जानदी वार’
सिद्धू मूसेवाला का ये गाना 2 सितंबर को रिलीज होगा। सलीम ने कहा, ‘इस गाने का टाइटल है, ‘जानदी वार’। और ये रिलीज होगा 2 सितंबर को। और आप इस गाने के ऑडियो राइट्स का एक पोर्शन खरीद सकते हैं। आप इसे कलाकार डॉट आयो पर 31 अगस्त तक खरीद सकते हैं। आप इस वेबसाइट पर जाकर इस गाने के पार्ट ओनर बन सकते हैं। ये गाना सभी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा।’

navbharat times -सिद्धू मूसेवाला मर्डर का बदला लेने की खाई कसम, हत्या के पीछे बताया सिंगर का हाथ, फेसबुक पोस्ट से फिर सनसनी
सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हुई थी हत्या


पंजाब के मानसा में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई थी। वो दोस्तों संग अपनी गाड़ी से घर से निकले थे। कुछ दूरी पर पहुंचते ही बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जब तक सिद्धू कुछ समझ पाते, उनके शरीर को गोलियों ने छलनी कर दिया था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना ने सभी को झकझोर दिया था।

जहां हुआ अंतिम संस्कार, वहां आज भी आते हैं लोग
सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके गांव में खेत में किया गया था। आज भी उनके फैंस वहां जाते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। वहां पर सिद्धू की मूर्ति भी बना दी गई है। सिद्धू के पैरेंट्स ने लोगों से अपील की थी कि खेत के आसपास पेड़-पौधे लगाएं, जिसके बाद बड़ी संख्या में वहां पौधारोपण किया गया।





Source link