sidhi: ठेका सिंगरौली जिले का, रेत उत्खनन सीधी जिले की सीमा से | sidhi: Contract of Singrauli district, sand mining from the border of | Patrika News

30
sidhi: ठेका सिंगरौली जिले का, रेत उत्खनन सीधी जिले की सीमा से | sidhi: Contract of Singrauli district, sand mining from the border of | Patrika News


sidhi: ठेका सिंगरौली जिले का, रेत उत्खनन सीधी जिले की सीमा से | sidhi: Contract of Singrauli district, sand mining from the border of | Patrika News

सतनाPublished: Dec 21, 2022 09:32:11 pm

रेत के अवैध उत्खनन पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने दी दविश
-खनिज विभाग को सौंपा गया अवैध उत्खनन के माप का जिम्मा

sidhi: Contract of Singrauli district, sand mining from the border of

sidhi: Contract of Singrauli district, sand mining from the border of

सीधी। सिंगरौली जिले की सीमा में रेत उत्खनन का ठेका लेने वाली आरकेटीसी कंपनी द्वारा गोपद नदी में सीधी जिले की सीमा अंतर्गत अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। राजस्व अमले को जानकारी मिलने पर एसडीएम कुसमी आरके सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ दविश दी गई तो बड़ी मात्रा में सीधी जिले की सीमा क्षेत्र में रेत का उत्खनन करते पाया गया। टीम द्वारा पंचनामा तैयार करते हुए सीधी जिले की सीमा में कराये गए अवैध उत्खनन का माप करने के निर्देश खनिज इंस्पेक्टर को दिये गए हैं, माप होने के बाद कंपनी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही गई है।
बताया गया कि जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्का गुडुआधार सीधी सीमा के गोपद नदी में आरकेटीसी कंपनी जिसे सिगरौली जिले के भड़सेरी मे रेत निकासी का ठेका दिया गया था, कंपनी के द्वारा सीधी जिले की सीमा पर बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही थी, जहां कुसमी की राजस्व एवं पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कार्रवाई की, जिसमें पाया गया कि आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी वालों के द्वारा गोपद नदी की सीधी जिले के सीमा पर करीब 2 किलो मीटर लंबा, 100 मीटर चौड़ा एवं 3 मीटर गहरा अवैध उत्खनन किया गया है। स्थल पर सात जेसीबी मशीन एवं आधा सैकड़ा हाईवा से रेत निकासी का काम चल रहा था, जहां सयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए उत्खनन के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जा सका। मामले में टीम ने पंचनामा तैयार करते हुए सीधी जिले की सीमा से रेत उत्खनन का कार्य बंद कराया। छापामार कार्रवाई में एसडीएम कुसमी आरके सिन्हा, तहसीलदार कुसमी रोहित सिंह परिहार, थाना प्रभारी कुसमी राम सिंह पटेल, अंजनी द्विवेदी, पटवारी रामनारायण दुबे, राजीव तिवारी, सीपी सिंह, कुस्माकर मिश्रा सहित पुलिस बल मौजूद रहा। इस मामले को लेकर कुसमी खंड प्रशासन के द्वारा खनिज इंस्पेक्टर शिशिर यादव को बुलाकर सीधी सीमा से कितना रेत उत्खनन किया गया है इस पर माप कराया जा रहा है, माप उपरांत आवश्यक कार्रवाई की बात कही गई है।
00000000000000000000000



Source link