sidhi: कक्षा 6वीं के छात्र की रचा रहे थे शादी, महिला बाल विकास की टीम ने रोका | sidhi: Class 6th student was planning marriage, stopped by women and c | Patrika News

17
sidhi: कक्षा 6वीं के छात्र की रचा रहे थे शादी, महिला बाल विकास की टीम ने रोका | sidhi: Class 6th student was planning marriage, stopped by women and c | Patrika News


sidhi: कक्षा 6वीं के छात्र की रचा रहे थे शादी, महिला बाल विकास की टीम ने रोका | sidhi: Class 6th student was planning marriage, stopped by women and c | Patrika News

सतनाPublished: Mar 02, 2023 09:34:57 pm

कुसमी विकासखंड के लुरघुटी का परिवार था बाल विवाह की तैयारी में
-टीम की समझाइस पर बाल विवाह नहीं करने को राजी हुए परिजन

sidhi: Class 6th student was planning marriage, stopped by women and c

sidhi: Class 6th student was planning marriage, stopped by women and c

सीधी। जिले के आदिवासी विकासखंड कुसमी अंतर्गत लुरघुटी में चल रहे बाल विवाह की तैयारी को महिला बाल विकास की टीम द्वारा पहुंचकर रूकवा दिया गया। टीम द्वारा परिजनों को समझाइस दी गई, जिसके बाद वह बाल विवाह नहीं करने को राजी हो गए।
दरअसल ग्राम पंचायत लुरघुटी में बाल विवाह होने की सूचना महिला बाल विकास विभाग को मिली थी। परियोजना अधिकारी कुसमी मान कुमारी पनाडिय़ा के नेतृत्व में भारती चौधरी परवेक्षक सहित टीम गठित की गई। गुरूवार को लुरघुटी पहुंची महिला बाल विकास विभाग की टीम ने जांच के दौरान पाया कि महेंद्र कुमार सिंह पिता चरकू की जन्मतिथि 9 अप्रेल 2002 आधार कार्ड मे दर्ज है, और वह कक्षा छठवीं मे अध्ययनरत है। परिजनों द्वारा उसका विवाह तय कर दिया गया है, और 3 मार्च को उसकी शादी है। जबकि महेंद्र कुमार सिंह की 2 मार्च को आयु 20 वर्ष 10 माह 22 दिन पाई गई। स्थल पर टीम के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच रामसेवक, सचिव भोला सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजमती सिंह, सहायिका देवबती सिंह के साथ गांव के पंच उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति में महिला बाल विकास विभाग टीम द्वारा परिजनों को समझाइस दी गई। समझाइश के बाद परिजन बाल विवाह नही करने के लिए राजी हो गए हैं।
000000000000000000000000



Source link