Aditya Narayan की पत्नी Shweta Agarwal ने हनीमून में काट लिया था कान, वीडियो हुआ वायरल

548
Aditya Narayan की पत्नी Shweta Agarwal ने हनीमून में काट लिया था कान, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) से शादी कर ली है. इन दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लगती है. आदित्य (Aditya Narayan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो उनके हनीमून का है जिसमें श्वेता (Shweta Agarwal) ने आदित्य (Aditya Narayan) के कान को काट लिया.

आदित्य ने पिछले साल दिसंबर में की शादी

आदित्य (Aditya Narayan) ने एक दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम रहीं गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) से शादी कर ली है. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही. इनकी शादी में परिवार के अलावा इंडस्ट्री के कुछ खास लोग ही शामिल हुए. वहीं शादी के बाद दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं. शादी के बाद यह जोड़ा हनीमून मनाने कश्मीर गया था.

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगने के कितने दिन बाद सेक्स करना चाहिए?

वायरल हुआ क्यूट वीडियो

आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने हनीमून का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आदित्य (Aditya Narayan) अपनी और श्वेता (Shweta Agarwal) की सेल्फी वीडियो बना रहे होते हैं, तभी श्वेता (Shweta Agarwal) उन्हें पहले गाल पर किस करती हैं और फिर अचानक ही उनके कान पर काट लेती हैं. श्वेता (Shweta Agarwal) के ऐसा करते ही आदित्य (Aditya Narayan) चौंक जाते हैं और श्वेता (Shweta Agarwal) शरमा जाती हैं और फिर श्वेता (Shweta Agarwal) आदित्य (Aditya Narayan) के कान खींचती हैं.

वैलेंटाइन डे पर शेयर किया था रोमांटिक पोस्ट

इन दोनों का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अपको बता दें इससे पहले आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने शादी के बाद अपने वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पत्नी श्वेता (Shweta Agarwal) को खास अंदाज में विश किया था. आदित्य (Aditya Narayan) ने लिखा था, ‘दुनिया में 7.8 मिलियन लोगों के बीच हम दोनों को एक-दूसरे का साथ मिला. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे मेरी पत्नी और सोलमेट को.’

Source link