भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक बड़ा झटका लग गया है। जी हाँ, श्रीलंका के फास्ट गेंदबाज नुवान प्रदीप के मांसपेशियों में खिचाव होने की वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा, जिसकी वजह से अब श्रीलंका को मध्यम गति के गेंदबाज को लेकर मैच खेलना पड़ेगा। श्रीलंका यह फास्ट गेंदबाज न सिर्फ अभी चल रहे टेस्ट मैच से बाहर हुआ है, बल्कि पूरी सीरीज से बाहर हो गया है। ऐसे में श्रीलंका के लिए यह मुसीबतों का सबब बन सकता है।
आपको बता दें कि प्रदीप के बाहर होने से साफ है कि श्रीलंका के पास इस मैच के लिये अब केवल मध्यम गति का एक गेंदबाज दिमुथ करूणारत्ने ही बचा है। साथ ही गेंदबाज प्रदीप लगभग दो महीने तक बाहर रह सकते हैं। श्रीलंकाई किक्रेटर का कहना है कि नुवान प्रदीप एक या दो महीने तक नहीं खेल पाएंगे, साथ ही प्रदीप के बाहर होने की वजह से करूणारत्ने को दूसरी पारी में मध्यम गति के गेंदबाज की भूमिका निभानी पड़ेगी।
श्रीलंकाई किक्रेटर करूणारत्ने ने कहा कि हम केवल एक तेज गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं और जब मुझे नयी गेंद से कुछ ओवर करने के लिये कहा गया तो मैंने कहा कि मैं ऐसा कर सकता हूं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने चामिंडा वास के साथ भी कुछ ओवर करके अभ्यास किया।
आपको बता दें कि प्रदीप ने मैच के पहले दिन 17 ओवर किये थे, मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़कर चले गये थे। आज इस बात की पुष्टि की गई कि वह इस टेस्ट मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, लेकिन बल्लेबाजी करेंगे। साथ ही आपको यह भी बता दैं कि श्रीलंका पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है, आलराउंडर असेला गुणरत्ने पहले ही अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो चुके हैं। साथ ही कप्तान दिनेश चंदीमल भी निमोनिया होने के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे जिसमें भारत ने 304 रन से जीत दर्ज की थी।
बहरहाल, श्रीलंका अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से खुद को कैसे बाहर निकाल कर बेहतर प्रदर्शन करेगा, यह तो वक्त ही बताएगा।