Share Market Big Fall: एक ही दिन में 889 अंक गिरा सेंसेक्स, निवेशकों के 4.65 लाख करोड़ रुपये हो गए स्वाहा!

70


Share Market Big Fall: एक ही दिन में 889 अंक गिरा सेंसेक्स, निवेशकों के 4.65 लाख करोड़ रुपये हो गए स्वाहा!

हाइलाइट्स

  • सेंसेक्स 889.40 अंक यानी 1.54 प्रतिशत लुढ़क कर 57,011.74 अंक पर बंद हुआ
  • निफ्टी 263.20 अंक यानी 1.53 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,985.20 अंक पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स के शेयरों में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में इंडसइंड बैंक रहा
  • लाभ में रहने वाले शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और टीसीएस शामिल हैं

नई दिल्ली
शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ निवेशकों को 4.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने के बीच बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 889.40 अंक यानी 1.54 प्रतिशत लुढ़क कर 57,011.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 950.16 अंक टूटकर 56,950.98 अंक तक चला गया था।

इस गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,65,570.82 करोड़ रुपये घटकर 2,59,37,277.66 करोड़ रुपये रह गया। इस कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स में 1,774.93 अंक यानी 3.01 प्रतिशत और निफ्टी में 526.10 अंक यानी 3.0 प्रतिशत की टूट दर्ज की गई।

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी में वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और इक्विटी शोध प्रमुख शिवानी कुरियन ने कहा कि ओमीक्रोन संक्रमण के मामले बढ़ने, मुद्रास्फीति की चिंता और कई देशों के केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति के मामले में कड़ा रुख से भारत सहित वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव बढ़ा है।

सेंसेक्स के शेयरों में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में इंडसइंड बैंक रहा। इसके अलावा कोटक बैंक, एचयूएल, टाइटन, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और टीसीएस शामिल हैं।

कमजोर बाजार से इन स्मॉलकैप शेयरों ने की शानदार वापसी, आप करना चाहेंगे निवेश?

एफआईआई की बिकवाली से गिरा बाजार
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक (सेंसेक्स और निफ्टी) नीचे आये और निफ्टी 17,000 के नीचे आ गया। क्षेत्रवार सूचकांकों में एकमात्र आईटी सूचकांक ही बढ़त में रहे।’’

एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में कुल मिलाकर गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.91 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

अब IPO के लिए वॉट्सऐप से भी अप्लाई, वीडियो में जानें प्रॉसेस



Source link