Sarfaraz Khan: टीम इंडिया में होने वाली है सरफराज खान की एंट्री, इस पोजिशन पर खेल सकता है देसी तूफान!

40
Sarfaraz Khan: टीम इंडिया में होने वाली है सरफराज खान की एंट्री, इस पोजिशन पर खेल सकता है देसी तूफान!


Sarfaraz Khan: टीम इंडिया में होने वाली है सरफराज खान की एंट्री, इस पोजिशन पर खेल सकता है देसी तूफान!

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे सरफराज खान को अब तक टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल पाई है। शतक के बाद शतक लगा रहे सरफराज के लिए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी उनका समर्थन किया है। हालांकि अब माना जा रहा है कि जल्द ही उनके लिए भारतीय टीम का दरवाजा खुल सकता है। सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके पीछे एक बड़ी खास वजह भी है।

दरअसल अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए थे। वहीं अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाते हैं तो वह निश्चित रूप से प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे लेकिन अगर श्रेयस पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह टीम में सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है।

मौजूदा सीजन में सरफराज लगा चुके हैं तीन शतक

लगातार अपने बल्ले से आग उगल रहे सरफराज रणजी ट्रॉफी 2022-23 में भी गेंदबाजों का भूत उतरा रहे हैं। मौजूदा सीजन में सरफराज 8 पारियों में 556 रन बना चुके हैं जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। इस दौरान रन बनाने का उनका औसत 111.20 का रहा है।

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 25 साल के सरफराज अपने करियर में अब तक सिर्फ 37 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की धमाकेदार औसत से रन बनाए हैं। पिछले साल तो रन बनाने का उनका औसत 80 के पार के चला गया था। इस तरह वह महान डॉन ब्रैडमैन के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज भी बने थे जो जिनका फर्स्ट क्लास में 80 के पार औसत पहुंचा है।

अपने फर्स्ट क्लास करियर में सरफराज 54 पारियों में 3505 रन बना चुके हैं जिसमें उनके नाम 13 शतक और 9 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। वहीं इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 301 के रन रहा है। सिर्फ फर्स्ट क्लास में ही नहीं बल्कि लिस्ट ए में भी सरफराज खान 469 रन बना चुके हैं जबकि टी20 में उनके नाम 1071 रन दर्ज है।

विजय शंकर और और पृथ्वी शॉ भी हैं रेस में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए सरफराज के अलावा पृथ्वी शॉ और ऑलराउंडर विजय शंकर भी रेस में हैं। पृथ्वी शॉ भी मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में धमाल मचा रहे हैं। पृथ्वी शॉ इस सीजन में मुंबई के लिए दमदार तिहरा शतक जड़ा था। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया।

इसके असावा विजय शंकर भी घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं। विजय शंकर ने भी इस सीजन में लगातार दो शतकीय पारी खेलकर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

ICC Team of the year: आईसीसी मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर का हुआ ऐलान, भारत के इन तीन धाकड़ खिलाड़ियों को मिली जगह
Musheer Khan Triple Century: सरफराज खान के भाई मुशीर की तूफानी बैटिंग, तिहरा शतक जड़कर मचाया कोहराम
IND vs NZ 3rd Odi: बस अपना भाई ठीक हो जाए… बाबा महाकाल के आगे नतमस्तक सूर्या, Rishabh Pant के लिए प्रार्थना



Source link