Samsung Galaxy Z Fold 3 और Z फ्लिप 3 की कीमतों का ऐलान, फोन की खरीद पर 7 हजार रुपये का कैशबैक

103


Samsung Galaxy Z Fold 3 और Z फ्लिप 3 की कीमतों का ऐलान, फोन की खरीद पर 7 हजार रुपये का कैशबैक

Samsung ने पिछले हफ्ते अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा किया है। गैलेक्सी Z फोल्ड 3 के 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,49,999 रुपये और 12जीबी रैम+512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,57,999 रुपये है। 

दूसरी तरफ गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 84,999 रुपये है और 8जीबी+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 88,999 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त और सेल 10 सितंबर से शुरू होगी। फोन को HDFC बैंक के कार्ड्स से खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी 7 हजार रुपये का कैशबैक भी देने वाली है।

दोनों स्मार्टफोन में 120Hz का डिस्प्ले
गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में कंपनी 7.6 इंच का QHD+ AMOLED मेन डिस्प्ले दे रही है। वहीं, फोन में मिलने वाला कवर डिस्प्ले 6.2 इंच का है और यह एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। इस फोन में दिए गए दोनों डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। बात अगर गैलेक्सी Z फ्लिप 3 की करें तो यह क्लैमशेल डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फोन में एक 1.9 इंच का सेकंडरी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 4 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा और 10 मेगापिक्सल का कवर कैमरा ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें: Realme का बड़ा फैसला, GT सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी ने X सीरीज को किया डिस्कंटिन्यू

गैलेक्सी Z फ्लिप 3 की जहां तक बात है, तो इसमें आपको 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में बाहर की तरफ 10 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस हैं दोनों स्मार्टफोन
सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में आपको 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। वहीं,  Z फ्लिप 3  8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें: Amazon पर फिर शुरू हुई सेल, भारी छूट पर मिल रहे Samsung से Redmi तक के फोन

बैटरी और कनेक्टिविटी
बैटरी की बात करें तो Z फोल्ड 3 में कंपनी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4400mAh और Z फ्लिप 3 में 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 3,300mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6 और 5G दिया गया है। 



Source link