Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड Somi Ali ने सोशल मीडिया पर लिया पंगा, बोलीं- तुम्हारा पर्दाफाश होगा

119


Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड Somi Ali ने सोशल मीडिया पर लिया पंगा, बोलीं- तुम्हारा पर्दाफाश होगा

नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘दबंग’ एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी फिल्मों के कारण आए दिन सुर्खियां बटोरते हैं. सलमान खान उन बॉलीवुड स्टार्स में शामिल हैं जो कई सेलेब्स के साथ रिलेशनशिप में रहने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. अब उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर उनसे खुलेआम पंगा ले लिया है. जी हां! सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somi Ali) की एक पोस्ट सामने आई है जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को भी टैग किया है. 

सलमान खान की तस्वीर लगाकर दी धमकी

दरअसल, बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सोमी अली (Somi Ali) और सलमान खान (Salman Khan) की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. सलमान खान और सोमी अली दोनों करीब 8 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों का ब्रेकअप हुआ और सोमी देश और करियर को छोड़कर चली गईं. अब सालों बाद सोमी ने सलमान पर इनडायरेक्टली बात की है और उन्हें सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने सलमान के एक फेमस गाने की तस्वीर के साथ उनका पर्दाफाश होने की बात की है. 

क्या लिखा सोमी अली ने?

इस पोस्ट में भले ही सोमी अली ने सलमान खान का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने ‘आते जाते’ में सलमान की परछाई वाली तस्वीर लगाई है. जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन, एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा. जिन महिलाओं को तुमने अब्यूज किया है, एक दिन वो सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी. जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया था.’

कौन हैं हार्वी वीन्सटीन

याद दिला दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान जब रिलेशनशिप में थे, तब ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि सलमान ने उन पर हाथ उठाया था. अब बात हार्वी वीन्सटीन की, तो बता दें, हार्वी हॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर हैं. उन पर कई महिलाओं और एक्ट्रेसेस ने रेप, मारपीट और धमकाने के आरोप लगाए थे. 

ऐश्वर्या को बताया था ब्रेकअप की वजह

बीते साल एक इंटरव्यू में सोमी ने सलमान से अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘सलमान मेरे पहले ब्वॉयफ्रेंड थे. लेकिन ऐश्वर्या राय बीच में आईं और मेरा रिश्ता टूट गया. सलमान पर मेरा क्रश उस वक्त हो गया था, जब मैं टीनएजर थी. यही क्रश मुझे फ्लोरिडा से इंडिया ले आया. मैंने फिल्मों में सिर्फ इसलिए काम करना शुरू किया था ताकि मैं सलमान से शादी कर सकूं.’ 

इसे भी पढ़ें: RRR Box Office: एसएस राजामौली की फिल्म ने रचा इतिहास, 5 दिनों की कमाई सुनकर उड़ेंगे होश!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंNews4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 





Source link