Sachin Pilot News : कृषि कानूनों को हटाने के मुद्दे पर बोले पायलट, उपचुनाव हार से मिला BJP को बड़ा सबक

83

Sachin Pilot News : कृषि कानूनों को हटाने के मुद्दे पर बोले पायलट, उपचुनाव हार से मिला BJP को बड़ा सबक

हाइलाइट्स

  • उपचुनावों में हुई हार के डर से केन्द्र सरकार ने वापस लिए तीनों कृषि कानून
  • सचिन पायलट, पॉलिटिकल चुनौतियों का सामना करने को तैयार है कांग्रेस
  • आमजन की पीड़ा को समझें केन्द्र सरकार, महंगाई को कम करने के लिए उठाए कदम

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी की लगातार हार हो रही है। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बीजेपी की लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इसी डर की वजह से केन्द्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए हैं। जयपुर के मानसरोवर में केएल सैनी स्टेडियम में जयपुर क्रिकेट लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के दौरान पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाय इलेक्शन के हर चुनाव में बीजेपी हारी है। इसी कारण मजबूर होकर पीएम नरेन्द्र मोदी को तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े।

सचिन पायलट कैंप के लिए बुरी खबर, पार्टी में अशोक गहलोत की पकड़ और हुई मजबूत

पॉलिटिकल चुनौतियों का सामना करने को तैयार है कांग्रेस
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि नए साल में देश के सामने कई पॉलिटिकल चुनौतियां हैं। कांग्रेस के सभी साथी मिलकर उन चुनौतियों का मुकाबला करेंगे। आगामी दिनों में देश के पांच राज्यों में चुनाव है। उन चुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन होगा।

आमजन की पीड़ा को समझे केन्द्र सरकार, महंगाई को कम करने के लिए उठाए कदम
पायलट ने कहा कि देश का आम नागरिक कमरतोड़ महंगाई से बहुत परेशान है। यह बात केन्द्र सरकार को समझनी चाहिए। केन्द्र सरकार को राजनैतिक फायदे और नुकसान को भूलकर जनहित में महंगाई को कम करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। सचिन पायलट ने कहा कि अभी तो केवल राजनैतिक कारणों की वजह से केन्द्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया है। इससे आगे बढकर और भी कदम उठाने की जरूरत है।

navbharat times -Analysis:साल 2020 में छाए थे CM गहलोत पर संकट के बादल, जानिए ’21’ कैसा रहा

कोरोना से डरने के बजाय सामना करें और गाइड लाइन की पालना करें
सचिन पायलट ने देश और प्रदेश में लगातार बढ रहे कोरोना और ओमीक्रोन संक्रमण को लेकर चिंता जताई। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हमें अब कोरोना से डरना नहीं है बल्कि उसका सामना करना है। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की सबको पालना करनी चाहिए। पिछले वर्ष भी राजस्थान के लोगों ने कोरोना को हराया था। इस वर्ष भी हम सब मिलकर कोरोना को हराना है।

Rajasthan News : सचिन पायलट ने रेकॉर्ड 2 मिनट में बांधा 51 मीटर लंबा साफा, मोदी सरकार पर बोला हमला

Sachin Pilot

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News