रायन हत्याकांड – CBSE ने दर्ज किया हलफनामा

203

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एज्युकेशन ने रायन इंटरनैशनल स्कुल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड में सर्वोच्च न्यायलय से पहले हलफनामा दर्ज करवाया है | सीबीएसई ने अपने हलफनामे में कहा है कि रायन इंटरनैशनल स्कुल में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे नहीं है और जो है उसमे से एक भी नहीं चल रहा है | उन्होंने ये भी कहा है कि स्टाफ के लिए स्कुल में अलग टॉयलेट की व्यवस्था भी नहीं है |

सीबीएसई ने एक बड़ा खुलासा भी किया, उन्होंने कहा कि रायन स्कुल के अंदर कुछ इलेक्ट्रिक के पैनल्स है जो खुले है और जिससे बच्चो के जान के लिए गंभीर खतरा हो सकता है |

इससे पहले 16 सितंबर को सीबीएसई ने रायन स्कुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था | जिसमे स्कुल प्रबंधन से पूछा गया था की स्कुल की संबद्धता क्यू नहीं रद्द की जानी चाहिए |

सीबीएसई बोर्ड के कई दिशा निर्देशों का उल्लंघन स्कुल ने किया है | प्रद्युम्न की हत्या होने से रोक सकते थे अगर स्कुल प्रशासन अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी सावधानी से और ईमानदारी से निभाता |

सात साल की मासूम प्रद्युम्न ठाकुर की रायन इंटरनैशनल स्कुल में 8 सितंबर को बेरहमी से गला रेतकर हत्या हुई थी |