RTH Protest – आर पार की लड़ाई के मूड में आए डॉक्टर्स , आज महारैली में जुटेंगे 20 हजार प्रोफेशनल्स

40
RTH Protest – आर  पार की लड़ाई के मूड में आए डॉक्टर्स , आज महारैली में जुटेंगे 20 हजार प्रोफेशनल्स

RTH Protest – आर पार की लड़ाई के मूड में आए डॉक्टर्स , आज महारैली में जुटेंगे 20 हजार प्रोफेशनल्स


Rajasthan Doctors Protest : जयपुर में ‘राइट टू हेल्थ’ बिल के विरोध में डॉक्टर्स की महारैली होगी। इसमें 20 हजार डॉक्टर्स और उनके परिवार के लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।

 

RTH Protest – आर पार की लड़ाई के मूड में आए डॉक्टर्स , आज महारैली में जुटेंगे 20 हजार प्रोफेशनल्स
जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए राइट टू हेल्थ बिल अब गले की लगातार फांस बनता जा रहा है। बिल को लेकर राजस्थान में डॉक्टरों का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। डॉक्टरों की एक ही मांग हैं कि कुछ भी हो ‘राइट टू हेल्थ’ बिल वापस लिया जाए। लगातार राज्य में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों के आंदोलन की आग बढ़ती जा रही है। वहीं अब सोमवार दोपहर बाद राज्य भर के डॉक्टर्स की ओर से जयपुर में विशाल रैली निकाली जा रही है। विशाल रैली के आयोजन से लग रहा है कि अब डॉक्टर्स आर पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं।

जयपुर में दोपहर बाद 20 हजार डॉक्टर्स जुटेंगे

बिल के विरोध अब सोमवार दोपहर बाद राजस्थान के सभी डॉक्टर जयपुर में बड़ी रैली करने जा रहे हैं। इनमें 20 हजार से अधिक डॉक्टर्स के इस रैली में भाग लेने की योजना बताई जा रही है। बिल के विरोध जयपुर में होने वाली इस बड़ी रैली में डॉक्टर्स के साथ परिजन भी हिस्सा लेंगे। यह रैली रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल से शुरू होगी। जो जयपुर के अलग-अलग मार्गों से होती हुई आरडी हॉस्पिटल पहुंचेगी। जहां डॉक्टर्स की ओर से राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।

देशभर में सोमवार को मनाया गया ‘ब्लैक डे’

राजस्थान में राइट टू हेल्थ के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की भूमिका भी सामने आई हैं। एसोसिएशन ने सोमवार को देशभर में ब्लैक डे घोषित किया हैं। इसके तहत देशभर में सभी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर इस बिल का विरोध जताया है। दूसरी ओर राजस्थान में भी मेडिकल टीचर्स और सेवारत चिकित्सकों ने 2 घंटे का कार्य का बहिष्कार किया। इधर प्राइवेट अस्पतालों में हड़ताल के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें कि राइट टो हेल्थ बिल को लेकर रविवार को चिकित्सकों की सरकार के साथ वार्ता हुई थी। लेकिन प्राइवेट डॉक्टरों की बिल को वापस लेने की दो टूक मांग को लेकर यह वार्ता विफल रही।

मुख्यमंत्री के प्रयास के बाद भी नहीं बनी बात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राइट टू हेल्थ बिल को लेकर चल रहे टकराव को रोकने के लिए लगातार प्रयास में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक सरकार चिकित्सकों के गुस्से को कम नहीं कर पाई हैं। रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने सीएमआर में चिकित्सा विभाग, पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को डॉक्टरों के साथ संपर्क में रहकर लगातार गतिरोध को तोड़ने का प्रयास करने को कहा है। इसके बाद गहलोत दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेने चले गए। लेकिन इसके बावजूद भी सीएम गहलोत इस मामले को लेकर पूरी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने दिल्ली से ही डॉक्टर्स की रैली को लेकर अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। वही रैली के दौरान पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News