‘RSS में दलित या आदिवासी को बनाए सरसंघचालक’… नेता प्रतिपक्ष का मोहन भागवन को सुझाव

2
‘RSS में दलित या आदिवासी को बनाए सरसंघचालक’… नेता प्रतिपक्ष का मोहन भागवन को सुझाव


‘RSS में दलित या आदिवासी को बनाए सरसंघचालक’… नेता प्रतिपक्ष का मोहन भागवन को सुझाव

भिंड: सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत के बाह्मणों पर दिए विवादित बयान को लेकर मध्‍य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मोहन भागवत से सवाल किया है। उन्‍होंने कहा कि ट्वीट कर भागवत से पूछा कि बताए त्रेता युग में वर्ण व्यवस्था किसने लागू की थी साथ ही गोविंद सिंह ने किसी दलित या आदिवासी को आरएसएस का सरसंघचालक बनाने का सुझाव दिया है।

गोविंद सिंह ने मोहन भागवत को दिया सुझावनेता
प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बताएं कि त्रेता युग में किसने वर्ण व्यवस्था लागू की थी? उन्‍होंने कहा कि मेरा आप से निवेदन है यदि आप पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हितैषी हैं तो सरसंघचालक पद पर किसी दलित आदिवासी को बैठाने का काम करें, लेकिन किसी का अपमान ना करें!”



Source link